संवाददाता, पटना
चितकोहरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय गुरुवार को बंद रहा. डीइओ साकेत रंजन ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार को चितकोहरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय बंद रहा. अभी वहां पर तनाव है. तनाव कम होने के बाद ही स्कूल खोला जायेगा. यहां पर पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षकों में भय व्याप्त है. बुधवार को हुई घटना से शिक्षा विभाग स्तब्ध है. स्कूल परिसर में ऐसी घटना फिर न घटे इस नजर रखा जायेगा. स्थानीय पुलिस को सहयोग करने के लिए विभागीय स्तर पर निर्देशित किया गया है. गौरतलब है कि कन्या मध्य विद्यालय में छात्रा द्वारा खुद को आग लगाये जाने की घटना को जिला शिक्षा कार्यालय ने गंभीरता से लिया है. अब जिले के सभी कन्या मध्य विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य कर दिया गया है. सभी प्रधान शिक्षकों को निर्देशित किया गया है वे अपने स्कूल का फंड का इस्तेमाल कर सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगायेंगे. यदि राशि कम पड़ती है वे जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षा विभाग को सीसीटीवी कैमरा की राशि के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से असुरक्षित कन्या मध्य विद्यालयों की सूची मांगी गयी है. इस संबंध में डीइओ साकेत रंजन ने बताया कि जिले में कुछ स्कूल ऐसी जगह पर हैं, जहां असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. कुछ स्थानीय ऐसे जगहों पर माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं. सबसे अधिक लड़कियों की सुरक्षा प्रदान करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्कूलों के पास पुलिस गश्ती बढ़ाने के लिए स्थानीय थाना और संबंधित वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है.शिक्षक एक-एक बच्चों पर रखेंगे नजर
डीइओ ने कहा कि प्रधान शिक्षक सहित वर्ग शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों पर नजर रखेंगे. स्कूल में प्रवेश से लेकर वर्ग तक बच्चों के बैग और उनके गतिविधि पर नजर रखेंगे. चेतना सत्र के दौरान पर बच्चों पर कड़ी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

