10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई में हुए नुकसान का आकलन करेगी CBSE, सत्र 2020-21 के 10वीं और 11वीं का पाठ्यक्रम जारी, परीक्षा पैटर्न में बदलाव संभव

सीबीएसइ ने नये सत्र 2020-21 के लिए सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (11वीं) के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में सभी स्कूलों को जानकारी दे दी गयी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों से पाठ्यक्रम के अनुसार ही पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है.

पटना : सीबीएसइ ने नये सत्र 2020-21 के लिए सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (11वीं) के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में सभी स्कूलों को जानकारी दे दी गयी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों से पाठ्यक्रम के अनुसार ही पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है.

बोर्ड ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. संक्रमण से बचाव को लेकर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस दौरान पढ़ाई में हुए नुकसान का बोर्ड आकलन करेगा. इसके बाद परीक्षा पैटर्न में बदलाव संभव है. लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक सत्र के नुकसान का असर सिलेबस और कोर्स पर भी पड़ेगा.

सीबीएसइ के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ जोसफ इमैनुएल ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार एकेडमिक सत्र 2020-21 में हुए नुकसान पर सीबीएसई विचार करेगा. अगर सिलेबस, कोर्स या परीक्षा पैटर्न में संशोधन की जरूरत महसूस हुई, तो कोर्स कमेटी और परीक्षा कमेटी के साथ बैठ कर तय किया जायेगा. इस संबंध में समय पर स्टूडेंट्स को जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी.

कक्षा 9 से 12वीं तक के पैटर्न में हुआ है बदलाव

सीबीएसइ ने इस बार 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों के कंपोजिशन में बदलाव किया है. सत्र 2020-21 से कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों से वार्षिक परीक्षा में 20 प्रतिशत मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. 11वीं और 12वीं में केस बेस्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते थे, लेकिन अब 10 प्रतिशत प्रश्न केस स्टडी आधारित पूछे जायेंगे. लांग आंसर और शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्नों और परीक्षा के लिए पूर्णांक और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बोर्ड का तर्क है कि इससे असेसमेंट और मूल्यांकन की प्रक्रिया मजबूत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें