-सीबीएसइ स्कूलों में चार दिवसीय वेबिनार में शामिल होंगे एचएम
संवाददाता, पटना
स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ ने पैरेंटिंग कैलेंडर जारी किया है. बोर्ड की ओर से जारी पैरेंटिंग कैलेंडर की जानकारी शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को देने के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन सत्र मंगलवार से शुरू किया जायेगा. इसके तहत 27 मई की सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक एक घंटे का अभिभावक और स्कूल संबंधों को मजबूती को लेकर वेबिनार आयोजित किया जायेगा. वहीं तीन जून को भी एक घंटे का इंटीग्रेटेड क्लासरूम रणनीति पर वेबिनार होगा. चार जून को अभिभावकों के सहयोग को बढ़ाने और पांच जून को संबंधों की मजबूती को लेकर वेबिनार का आयोजन होगा. इसमें सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल होंगे. प्रत्येक दिन के लिए अलग टॉपिक और एक्सपर्ट का चयन किया गया है. इसके लिए विवरण भी दिये गये हैं. बोर्ड ने अभिभावक-विद्यालय भागीदारी को मजबूत करने और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिये पैरेंटिंग कैलेंडर पेश किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है