प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ थाना के सकरपुरा गांव में चिकित्सक के बंद घर को बदमाशों ने बीते शुक्रवार की रात निशाना बनाया और घर के मुख्य दरवाजे समेत अन्य कमरे का ताला तोड़ चार अलमारी से एक लाख नकद और 15 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों ने आसपास के मकानों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई बाहर नही निकल पाये. इस संबंध में चिकित्सक के पिता सह धनरूआ के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सकरपुरा निवासी सुशील कुमार के चिकित्सक पुत्र क्रमशः अमित कुमार व अजीत कुमार अपनी पत्नी रिशु व डाॅ दीपिका के साथ पटना एतवारपुर स्थित अपने नर्सिंग होम में ही रहते हैं, जबकि सुशील कुमार व उनकी पत्नी कांति देवी के साथ पटना एम्स के पास रहते हैं. सुशील कुमार बीते गुरुवार को पुश्तैनी घर सकरपुरा से पटना गये थे. बीते शुक्रवार की रात बदमाशों ने सुशील कुमार के पुश्तैनी घर के मुख्य दरवाजे और भीतर के पांच कमरों के तालों को तोड़ घर में घुस गये. फिर घर में रखी चार अलमारी व छह बड़े बक्से को तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख रुपये व 15 लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये. बदमाश अपने साथ दो बड़ी अटैची भी लेकर निकल गये जिसे गांव से कुछ दूर आगे खेसारी के खेत में तोड़ कर फेंक दिया और उसमें रखा कीमती सामान निकाल लिये.सुशील कुमार ने बताया कि घर के निचले तल्ले में स्थित मेरा व मेरे दोनों बेटों के कमरे के अलावा भाई अखिलेश व अरूण के कमरे से भी सामान गायब है. दोनों भाई बोकारो में रहते हैं. जबकि राकेश व अरविंद दो भाई का कमरा छत पर है, उसे बदमाशों ने नहीं छूआ है. बदमाशों ने कई घरों को बाहर से कर दिया था बंद सुशील कुमार के घर चोरी करने के दौरान पास स्थित केश्वर यादव, विपिन यादव एवं दिलीप कुमार समेत अन्य घरों का किवाड़ बाहर से बदमाशों ने बंद कर दिया था, ताकि शोरगुल होने पर कोई बाहर नहीं निकल सके. ग्रामीणों व चिकित्सक के परिजनों के श्वान दस्ते व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाने का आग्रह के बावजूद शाम तक श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम नहीं पहुंचने से उनके बीच आक्रोश था. वहीं सकरपुरा मोड़ के पास बृंद यादव के मकान में कादिरगंज थाना के दतमई निवासी शंभु कुमार अनाज का गोला कर रखा है, जहां अनाज की खरीद बिक्री करता है. वहां सीढ़ी लगाकर बदमाश अंदर घुसे और काउंटर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया . थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम को बुलाया जायेगा. बता दें कि धनरूआ में चार दिनों के भीतर विभिन्न गांवों में चार जगह चोरी की घटना घटित हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

