संवाददाता, पटना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस बार हमारा विरोधी दल चाहे तो डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन को बुला ले, पर बिहार की जनता उन्हें सबक सिखा कर रहेगी. उन्होंने कहा कि हमने अकेले ही सबकी हालत खराब कर रखी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दावा किया कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. साथ ही हिंदू-मुस्लिम व मंदिर -मस्जिद के अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, यह जनता समझ गयी है. अब यह मुद्दे नहीं चलेंगे. कहा कि राज्य की जनता एनडीए सरकार से मुक्ति चाहती है. मुझे जनता पर पूरा भरोसा है. इस बार हर हाल में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि बीजेपी चाहे तो अपनी ए टीम, बी टीम,सी टीम, डी टीम, इ टीम… ए टू जेड टीम को ठेल कर बिहार भेज दे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. महागठबंधन चुनाव जीतेगा. सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना अब बेकार: इससे पहले शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने पटना एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों और उनके परिजनों सो चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जायेगी. इस संदर्भ में उन्होंने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना ही अब बेकार है. तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा है कि बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है