संवाददाता, पटना
बिहार नेवल यूनिट के द्वारा राजेंद्रनगर स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कैंप के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी कैडेट्स को आंखों को स्वस्थ रखने को लेकर जागरूक किया. सन्नी कुमार गुप्ता ने मुख्यालय के सभागार में उपस्थित सभी कैडेट्स को अपनी आंखों की समस्या से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करते रहने का परामर्श दिया. इसके साथ ही उन्होंने कैडेट्स को अपनी आंखों में चश्मे और कांटेक्ट लेंस से संपर्क में आने वाले बैक्टेरिया और हानिकारक सूक्ष्मजीवों से बचाव के लिए हमेशा सुरक्षात्मक उपाय का प्रयोग करते रहने का सुझाव दिया. कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ धनंजय प्रसाद ने कहा कि हमें प्रतिदिन आंखों की देखभाल की आदतों का अभ्यास करके अपनी आंखों में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से बचने का प्रयास हमेशा करते रहना चाहिए. इस दौरान सभी कैडेट्स ने पूरी तन्मयता के साथ नेत्र विशेषज्ञ डॉ धनंजय प्रसाद से आंखों में होने वाली समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की. उन्होंने ताजे फल, रंगीन या गहरे हरे रंग की सब्जियों से युक्त आहार को डेली रुटीन में शामिल करने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है