21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सभी धार्मिक स्थलों के लिए चलायी जायेंगी बसें

परिवहन विभाग ने सभी धार्मिक स्थलों के लिए बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. विभाग ने जिलों से परिचालन शुरू करने से पहले धार्मिक स्थलों का ब्योरा मांगा है,जहां लोगों को पहुंचने में सबसे अधिक परेशानी होती है.

प्रह्लाद कुमार, पटना परिवहन विभाग ने सभी धार्मिक स्थलों के लिए बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. विभाग ने जिलों से परिचालन शुरू करने से पहले धार्मिक स्थलों का ब्योरा मांगा है,जहां लोगों को पहुंचने में सबसे अधिक परेशानी होती है. उन सभी स्थलों पर प्रथम चरण में बसों का परिचालन शुरू होगा. इसके लिए विभाग के स्तर पर बसों की खरीद होगी. सभी बस इलेक्ट्रिक या सीएनजी होंगे, जिसमें यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी. इसमें एक गाइड भी रहेगा जो धार्मिक स्थलों की जानकारी लोगों को देगा. परिवहन विभाग लगभग 30 बसों की खरीद करेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. सरकार से स्वीकृति मिलते ही बसों की खरीद होगी, जिससे आमलोगों को सहूलियत होगी. विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि कई धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में आमलोगों को कई बार सवारी बदलना होता है. इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं,लेकिन धार्मिक स्थलों तक बसों के परिचालन शुरू होने के बाद लोगों को उस स्थल पर जाने में दिक्कत कम से कम होगी. पटना सहित अन्य जिलों से होगी शुरुआत धार्मिक स्थलों तक परिचालन शुरू पटना सहित अन्य जिलों से होगा, इसके लिए धार्मिक स्थालों का रूट तैयार हो रहा है. इस वित्तीय वर्ष में बसों का परिचालन होगा. पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, भोजपुर व बांका सहित दरभंगा और सीतामढ़ी से पहले चरण में शुरुआत होगी. इसके बाद दूसरे धार्मिक स्थलों तक भी बसें जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel