8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में भाई को पीट कर मार डाला

इशूपुर गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई हिंसक मारपीट में एक भाई की जान चली गयी.

प्रतिनिधि, खुसरूपुर

इशूपुर गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई हिंसक मारपीट में एक भाई की जान चली गयी. मृतक की पहचान 65 वर्षीय शंकर सिंह के रूप में हुई है.आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं. जानकारी के अनुसार, शंकर सिंह कुल तीन भाई हैं. विवाद दो कट्ठा जमीन के हिस्से को लेकर शुरू हुआ था, जिसे शंकर सिंह और उनके भाई रामविलास ने मिलकर खरीदा था. जमीन के आगे और पीछे के हिस्से पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी. रविवार की शाम यही विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें शंकर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान ही बुजुर्ग शंकर सिंह ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों की ओर से थाने में में पांच लोगों को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel