Patna News: पटना में प्रेमिका की शादी के बाद उसका प्रेमी मिलने के लिए लड़की के ससुराल पहुंच गया. वह अपनी प्रेमिका को भगाने पहुंचा था. लेकिन यहां आकर वो बुरा फंसा. लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला पातों के बाग की है. विवाहिता के पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपित लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
मंदिर में की शादी, अगले दिन ही ससुराल आ धमका प्रेमी
लड़की के पति ने बताया कि शुक्रवार को कोईलवर के एक मंदिर में उसकी शादी मनेर की रहने वाली युवती से हुई. शादी के बाद वो पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा. रात में वो सोने के लिए छत पर चला गया था. इस बीच शनिवार को अहले सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच एक युवक वहां पहुंचा. उसने उसकी पत्नी को फोन करके बताया कि वो पहुंच गया है.
प्रेमी के साथ भाग रही दुल्हन पकड़ायी
युवती के पति ने बताया कि वह लड़का उसकी पत्नी का प्रेमी था. जिसके फोन कॉल आने पर उसकी नयी नवेली दुल्हन मौका देखकर भागने की तैयारी करने लगी. लेकिन बीच में ही ससुराल वालों की नींद खुल गयी. बहू को बाहर जाते देखा तो प्रेमी के साथ ही उसे पकड़ लिया. उसके बाद आरोपी प्रेमी विशाल की जमकर पिटाई कर दी.
स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुआ प्यार
इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और सबको थाने लेकर आयी. मनेर की विवाहिता ने पुलिस को बताया कि विशाल उसका प्रेमी है और मिडिल स्कूल में पढ़ाई के दौरान से ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वो अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने कहा कि आरोपी विशाल से पुलिस पूछताछ कर रही है.