36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE 3.0: रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, वैकेंसी लिस्ट में बड़ा बदलाव, जानिए लेटेस्ट अपडेट

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण (TRE 3.0) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण (TRE 3.0) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. आयोग ने TGT (9वीं-10वीं) और PGT (11वीं-12वीं) श्रेणियों के लिए संशोधित वैकेंसी रोस्टर साझा किया है. इसके बाद अब किसी भी समय परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना है.

वैकेंसी में बड़ा इजाफा

संशोधित रोस्टर के अनुसार, माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए 19,415 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इससे पहले 16,970 पदों की घोषणा की गई थी. विशेष विद्यालयों में इन कक्षाओं के लिए पदों की संख्या 65 से बढ़ाकर 182 कर दी गई है. इसके अलावा, एससी/एसटी कल्याण विभाग के तहत संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 11-12) में 359 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के लिए कुल पदों की संख्या अब 67,774 से बढ़कर 70,518 हो गई है.

आरक्षण नीति में बदलाव का असर

शिक्षक भर्ती की इस प्रक्रिया में शुरुआत में 65% आरक्षण नीति लागू की गई थी. लेकिन 20 जून 2024 को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस नीति में बदलाव किया गया. इसके तहत संशोधित रोस्टर तैयार किया गया। कक्षा 5 से 8 तक का परिणाम पहले ही नवंबर 2024 में जारी किया जा चुका है. अब कक्षा 9 और 10 के लिए भी रोस्टर तैयार कर लिया गया है, जिससे इन कक्षाओं के परिणाम जल्द जारी होने का रास्ता साफ हो गया है.

ये भी पढ़े: तेंदुए ने मचाया बगहा में कोहराम, मजदूरों पर हमला कर गन्ने के खेत में हुआ गायब, वन विभाग हुई अलर्ट

जल्द जारी होंगे परिणाम

आयोग ने संकेत दिए हैं कि परिणाम की तैयारी अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा. इस खबर से उन हजारों उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से अपने चयन का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel