अनुराग प्रधान,पटनाबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 का कटऑफ जारी कर दिया है. इस बार कटऑफ में पिछले वर्षों की तुलना में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. विशेषज्ञ इसे प्रश्नपत्र के कठिन स्तर, नये पैटर्न और समसामयिक घटनाओं पर आधारित जटिल सवालों की वजह मान रहे हैं. 71वीं परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ पुरुषों के लिए 88 और महिलाओं के लिए 78 अंक रहा है. वहीं इडब्ल्यूएस वर्ग में पुरुषों के लिए 82.33 और महिलाओं के लिए 73.33 अंक पर चयन हुआ. एससी वर्ग में पुरुषों का कटऑफ 72 और महिलाओं का 60.33, वहीं एसटी में पुरुषों के लिए 71.33 और महिलाओं के लिए 65.67 अंक निर्धारित किये गये. बीसी में पुरुषों का कटऑफ 84 और महिलाओं का 73.67, जबकि इबीसी पुरुष का 81 और इबीसी (महिला) के लिए 71.33 कटऑफ अंक रहे. विकलांगता वर्ग में भी कटऑफ काफी नीचे गया है—दृष्टिबाधित (VI) के लिए 59.33, श्रवण दोष (डीडी) के लिए 48, ओएच वर्ग के लिए 68.33 और एमडी के लिए 48.33 अंक तय किये गये हैं.
पिछले वर्षों में कटऑफ रहा था काफी अधिक
71वीं कटऑफ की तुलना 70वीं से लेकर 66वीं तक के परिणामों से करें, तो स्थिति साफ हो जाती है कि इस बार कटऑफ में भारी गिरावट आयी है. 71वीं प्रीलिम्स का कटऑफ यह संकेत देता है कि आयोग अब कठिन स्तर पर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है. पिछले छह वर्षों के आंकड़ों की तुलना बताती है कि कटऑफ में आयी यह गिरावट केवल संख्या नहीं, बल्कि पेपर की गुणवत्ता में आये बड़े बदलाव का परिणाम है.इन सभी वर्षों की तुलना में 71वीं परीक्षा का कटऑफ लगभग 10–25 अंकों तक कम देखा गया है.क्यों गिरा कटऑफ
पटना के सिविल सेवा विशेषज्ञ डॉ अखिलेश कुमार (पटना सायंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व पूर्व डीएसपी बीपीएससी नौवीं रैंक) बताते हैं कि 71वें पीटी का कटऑफ बिल्कुल पूर्व अनुमान के अनुरूप है. 71वीं बीपीएससी का प्रश्नपत्र पिछले वर्षों की तुलना में काफी कठिन था. 70वीं बीपीएससी की तुलना में 71 वीं पीटी के सवाल काफी स्तरीय थे. सवालों की प्रवृत्ति सिर्फ तथ्य आधारित न होकर विश्लेषणात्मक थी. इतिहास, अर्थव्यवस्था और विज्ञान पर आधारित कई सवाल बेहद विश्लेषणात्मक थे, जिन्हें हल करने में छात्रों को ज्यादा समय लगा. करंट अफेयर्स के प्रश्न भी गहरे तथ्यात्मक थे. यही कारण है कि औसत अंक नीचे गये और कटऑफ में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी.पिछले कुछ वर्षों से बीपीएससी लगातार प्रश्नों की गुणवत्ता और कठिनाई स्तर बढ़ा रहा है. इससे मेधा-आधारित चयन तो बेहतर हुआ है, लेकिन कटऑफ में गिरावट आयी है. 71वीं परीक्षा में यह गिरावट सबसे स्पष्ट दिखती है. वहीं कई उम्मीदवारों का कहना था कि पेपर अप्रत्याशित था. कई परीक्षार्थियों ने भी माना कि पेपर का पैटर्न पूरी तरह बदला हुआ लगा. कई प्रश्न यूपीएससी स्तर के थे, जबकि बिहार-विशेष के सवालों में भी अधिक गहराई थी.
70वें पीटी का कटऑफ
अनारक्षित: 91 अंक (पुरुष), 81 अंक (महिला)इडब्ल्यूएस: 83 अंक (पुरुष), 73 अंक (महिला)एससी: 70.33 अंक (पुरुष), 55 अंक (महिला)एसटी: 65 अंक (पुरुष), 65 अंक (महिला)इबीसी: 82 अंक (पुरुष), 69.33 अंक (महिला)दिव्यांग (एमडी): 48 अंक69वीं पीटी कटऑफ
अनारक्षित: 91.67 अंक (पुरुष), 84 अंक (महिला)इडब्ल्यूएस: 86.67 अंक (पुरुष), 77.67 अंक (महिला)एससी: 75 अंक (पुरुष), 61.33 अंक (महिला)एसटी: 79.33 अंक (पुरुष), 54 अंक (महिला)इबीसी: 84.67 अंक (पुरुष), 75.67 अंक (महिलादिव्यांग (एमडी): 53.67 अंक68वें पीटी कटऑफ
अनारक्षित: 91 अंक (पुरुष), 84 अंक (महिला)इडब्ल्यूएस: 87.25 अंक (पुरुष), 81.25 अंक (महिला)एससी: 79.25अंक (पुरुष), 66.50 अंक (महिला)एसटी: 74 अंक (पुरुष), 65.75 अंक (महिला)इबीसी: 86.50 अंक (पुरुष), 76.75 अंक (महिलाविकलांग (एमडी): 54.75 अंक
67वें पीटी का कटऑफ
अनारक्षित: 113 अंक (पुरुष), 109 अंक (महिला)इडब्ल्यूएस: 109 अंक (पुरुष), 105 अंक (महिला)एससी: 104 अंक (पुरुष), 93 अंक (महिला)एसटी: 100 अंक (पुरुष), 96 अंक (महिला)इबीसी: 109 अंक (पुरुष), 102 अंक (महिलाविकलांग (फॉर): 94
66वें पीटी का कटऑफ
अनारक्षित: 108 अंक (पुरुष), 100 अंक (महिला)इडब्ल्यूएस: 103 अंक (पुरुष), 95 अंक (महिला)एससी: 95 अंक (पुरुष), 84 अंक (महिला)एसटी: 98 अंक (पुरुष), … अंक (महिला)इबीसी: 102 अंक (पुरुष), 93 अंक (महिलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

