संवाददाता, पटना मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ मुकेश कुमार की पुस्तक “लोकल इज ग्लोबल: स्टोरी ऑफ स्मॉल हिन्दी न्यूज़पेपर्स इन इंडिया ” का विमोचन किया गया. इस अवसर पर भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी संजय कुमार, शिक्षा विभाग के डीन डॉ असदुल्लाह खान, वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार, सरोज सिंह और लेखक डॉ मुकेश कुमार उपस्थित रहे. विमोचन समारोह में केंद्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि लघु समाचारपत्रों की भूमिका भारतीय परिदृश्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पत्रकारिता के छात्रों के लिए शोध सामग्री के रूप में उपयोगी साबित होगी. संजय कुमार ने इन समाचारपत्रों की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनसरोकारों व विकास केंद्रित मुद्दों पर आधारित लघु समाचारपत्रों को नयी रणनीतियों के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुस्तक की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा की और लघु समाचारपत्रों के भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर डॉ संजीत, डॉ चंद्रेश्वरी, श्रीमती ऋचा, रचना, रतनसेन, प्रतिमा, शालिनी, सुमन, आमिर, शाहनवाज, नवाब शरीफ, सूफिया, प्रियंका, मोना, शहाबुद्दीन, संजर, सूरज, सजिया, मनीष, मोनू, निसार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है