11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर की वोट चोरी: राजेश राम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी स्कीम का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों सहित पर्दाफाश कर दिया है.

संवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी स्कीम का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों सहित पर्दाफाश कर दिया है. इससे घबड़ाई भाजपा, चुनाव आयोग की प्रवक्ता बनकर मैदान में उतर गयी है. उन्होंने कहा कि अब तो यह स्पष्ट है कि दो-दो जगह नाम वाले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भाजपा के वोट चोरी स्कीम के छिपे हुए नगीने हैं. राजेश राम ने यह बातें रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. राजेश राम ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीटों के आकलन से तथ्यों को उजागर कर दिया है ,जिसमें स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी की साजिश रची और चुनावी लाभ भाजपा को दी है. अब भाजपा बिहार में वोट चोरी स्कीम के तहत सरकार बनाने की गुपचुप योजना चला रही थी जिसको हमने उजागर कर दिया है. अब मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं को परेशान करने की नीति की खिलाफत आम जनता भी करेगी क्योंकि बाढ़ से प्रभावित राज्य में कागजात की मांग करना चुनाव से पूर्व गलत है. नाम काटने के साथ भाजपा समर्थकों का दो दो जगह नाम रखना गलत है. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा , प्रेमचंद्र मिश्रा , राजेश राठौड़, जमाल अहमद भल्लू, कपिलदेव प्रसाद यादव, सौरभ सिन्हा, राजीव मेहता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel