पटना . जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार विजय और छात्र जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा है कि खेलो इंडिया में बिहार की बेटियां मिशाल बनी हैं. पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बार पांच स्वर्ण पदक जीतकर बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्षों से अपनाया गया बेटी सशक्तीकरण माॅडल अब केवल नारा नहीं है. यह जमीनी सच्चाई बन चुका है. रग्बी और थांग-ता जैसे उपेक्षित खेलों में भी बेटियों का शानदार प्रदर्शन यह दिखाता है कि जब नीति और नियत स्पष्ट हो, तो सीमित संसाधनों में भी असाधारण सफलता संभव है. इस मौके पर प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव द्वारा वर्ष 2003 में अवैध रूप से प्राप्त ‘खेल कृत्य पुरस्कार’ पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव मात्र 13-14 वर्ष के थे तब मुख्यमंत्री माता और रेल मंत्री पिता के संरक्षण में उन्हें यह पुरस्कार दिलवाया गया. जिस मंच पर दो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ी बाबर अराफ़ात को सम्मान मिला, उसी मंच पर तेजस्वी यादव भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

