23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 3 घंटे इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: राजधानी पटना में अचानक मौसम ने करवट ले लिया और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. पटना को अचानक काले बदलों ने घेर लिया, जिसके बाद तेज हवा चलने लगी. उसके बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इसके साथ ही अब कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया.

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले लिया है. इस बीच राजधानी पटना को काले-काले बादलों ने घेर लिया. तेज हवा चलने लगी, जिसके बाद झमाझम बारिश हुई. देखते ही देखते मौसम सुहावना हो गया. बता दें कि, सुबह-सुबह राजधानी पटना में धूप खिली हुई थी. उमस वाली गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन, अचानक मौसम ने करवट ले लिया. देखते ही देखते काले बादल छा गए और तेज आंधी के बाद जमकर बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. उन जिलों में बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों के लिए अलर्ट

जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल है- गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, कैमूर, सुपौल, जहानाबाद, रोहतास. बता दें कि, इन जिलों में बिजली चमकने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, दूसरी ओर कुछ जिलों में लोगों को तपिश वाली गर्मी भी लोगों को झेलनी पड़ेगी. कहीं तेज बारिश तो कहीं धूप से लोग परेशान होंगे.

मानसून पर लगा ब्रेक

इधर, बता दें कि, बिहार में मानसून की दस्तक पर फिलहाल विराम लग गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मानसून पिछले छह दिनों से पश्चिम बंगाल में ही अटका हुआ है. इसकी वजह पश्चिम से आने वाली पछुआ हवाओं का प्रबल हो जाना है, जो मानसूनी पूर्वा हवाओं को आगे बढ़ने से रोक रही हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं सक्रिय नहीं होंगी, तब तक मानसून के बिहार में प्रवेश की संभावना कम है.

Also Read: Tej Pratap Yadav: सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाला वीडियो तेजप्रताप यादव ने किया शेयर, बढ़ा दी टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel