Bihar Weather Today: देर रात मौसम ने अचानक करवट ली और पटना समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. गंगा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है.
आईएमडी के अनुसार, आज उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में दिनभर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसमें 08 जिलों में भारी बारिश होगी. दूसरी तरफ, बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. पटना में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पटना सिटी में गुरुद्वारे तक गंगा नदी पहुंच चुकी है. बक्सर में स्टेट हाइवे पर गंगा का पानी बह रहा है. धीरे-धीरे स्थिति बेहद खराब होती जा रही है.
आज इन जिलों के लोग रहें सावधान
शनिवार का दिन बिहार के 10 जिलों के लिए खतरे का दिन है. भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर में आज भारी बारिश होगी. इसका असर सुबह से दिख भी रहा है. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है. इसके अलावा भी बिहार के शेष जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
बक्सर, पटना सहित दक्षिण बिहार के भी कई जिलों में देर रात से मौसम का मिजाज बदला है और बारिश का दौर शुरू हुआ है. इन जिलों के लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है.
नदियां हुई आउट ऑफ कंट्रोल
बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा खतरे के निशान के उपर है. पटना में खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर पानी बह रहा है. दीघा घाट पर 51.62 मीटर और गांधी घाट पर 50.20 मीटर जलस्तर मापा गया है. यह जलस्तर दीघा घाट पर खतरे के निशान से 117 सेमी और गांधी घाट पर खतरे के निशान से 160 सेमी ऊपर है. इसी तरह बक्सर में 43 सेमी, मनेर में 148 सेमी, हाथीदह में 135 सेमी, मुंगेर में 24 सेमी ऊपर गंगा का पानी बह रहा है. गंगा के किनारे रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है.
इसके अलावा, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बराह से कोसी में 94,775 क्यूसेक और बीरपुर बराज से 1.19 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है. बाल्मिीकी क्यूसेक, इंद्रपुरी से सोन में 1.02 लाख क्यूसेक छोड़ा है. इससे बाढ़ का खतरा सुर बढ़ सकता है.
सामान्य से 26% कम हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अब तक बिहार में कुल 566 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन, सिर्फ 420 मिमी ही बारिश हुई है. यानी राज्य में अब तक 26 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है.
तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
अगले 3 से 4 दिनों के दौरान बिहार के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. यानी लोगों की उमस भरी गर्मी भी परेशान कर सकती है. हालांकि बारिश की गतिविधियों के कारण कुछ इलाकों में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
पटना मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के उत्तर और पूर्वी भागों में मानसूनी टर्फ लाइन सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पूर्वी हवाएं बिहार के मौसम को प्रभावित कर रही हैं. इसी कारण अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है.
Also Read: पुरानी बोतल में नई शराब, घिसी-पिटी स्क्रिप्ट’, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

