बिहार में अब भी सबसे गर्म जगह बक्सर बना हुआ है. करीब एक सप्ताह से यहां का उच्चतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि बक्सर के अलावा समूचे बिहार में लू का प्रभाव समाप्त हो गया है. प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य के आसपास पहुंच गया है.
पटना समेत सूबे का पारा
पटना में भी पारा 48 घंटे में पांच डिग्री सेल्सियस घट कर 37.6 डिग्री सेल्सियस रह गया है. प्रदेश के केवल चार स्थानों मसलन गया में पारा 40.7 , शेखपुरा में 40.6 , बक्सर में 42.4 और औरंगाबाद में पारा 41.7 डिग्री सेल्सियस रह गया है. दस अप्रैल से पारा बढ़ने के आसार हैं. इस संदर्भ में आइएमडी लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा है.
लोगों को बीमार करने लगी तेज गर्मी
बिहार की तेज गर्मी अब लोगों को बीमार करने लगी है. शहर के अस्पतालों की ओपीडी में हर 100 में करीब 35 मरीज उलटी, दस्त, आंख में तकलीफ और बुखार के पहुंच रहे हैं. शहर के पीएमसीएच और आइजीआइएमएस अस्पताल में शुक्रवार की ओपीडी में इन बीमारियों के करीब 83 मरीज पहुंचे. इनमें 19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें सबसे अधिक 56 मरीज पीएमसीएच में पहुंचे जिनमें 13 को भर्ती किया गया.
ग्लूकोज व पानी की बोतल चलवा रहे डॉक्टर
पटना के आइजीआइएमएस में भी 27 मरीज इन बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंचे थे. इनमें 6 मरीजों को भर्ती किया गया, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों की हालत ठीक है. डॉक्टर ग्लूकोज व पानी की बोतल आदि दवा चला रहे हैं. जिसके बाद उन्हें काफी राहत मिली है. दोनों अस्पतालों में पांच घंटे के अंदर मरीज पहुंचे थे.
गर्मी व लू को लेकर जारी है अलर्ट :
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि लू व गर्मी को देखते हुए अस्पताल के खासकर मेडिसिन विभाग व शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है. ताकि बीमारी से पीड़ित होकर पहुंचने वाले मरीजों का तुरंत इलाज हो सके.
मरीजों से अपील
मरीजों से भी अपील की जा रही है कि तेज धूप से बचने और तकलीफ होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि तेज गर्मी के चलते उलटी, दस्त, बुखार के मरीज आ रहे हैं. हालांकि अच्छी बात तो यह है कि अभी तक एक भी मरीज हीट स्ट्रोक का नहीं आया है.
सावधानी बरतें
धूप में बाहर निकलते समय सबसे बेहतर होगा कि आप छाते का इस्तेमाल करें
धूप में काले कपड़े की जगह सफेद रंग के कपड़ों का
इस्तेमाल करें
गर्मियों के मौसम में जितना हो सके पानी पीएं.
कोल्ड ड्रिंक की जगह नींबू
पानी का सेवन करें
POSTED BY: Thakur Shaktilochan