11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather News: बिहार में अगले 48 घंटे होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

पटना: अगले 48 घंटे पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी. वहीं तराई व गंगा के मैदानी इलाकों से जुड़े जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. आइएमडी, पटना ने आम लोगों से आग्रह किया है कि मेघ गर्जन के दौरान घर से बाहर न निकलें. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. इसकी वजह से प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रही ऊमस भरी गर्मी से सोमवार को कुछ राहत मिली है.

पटना: अगले 48 घंटे पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी. वहीं तराई व गंगा के मैदानी इलाकों से जुड़े जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. आइएमडी, पटना ने आम लोगों से आग्रह किया है कि मेघ गर्जन के दौरान घर से बाहर न निकलें. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. इसकी वजह से प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रही ऊमस भरी गर्मी से सोमवार को कुछ राहत मिली है.

मॉनसून ट्रफ लाइन का पूर्वी भाग उत्तरी बिहार से होकर गुजरने की संभावना

आइएमडी, पटना के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र की वजह से बिहार में एक मॉनसूनी सिस्टम भी बन रहा है. इस कारण गुरुवार से शुक्रवार तक बारिश की तीव्रता और जोर पकड़ सकती है. लिहाजा बिहार में झमाझम बारिश हो सकती है. आज के मॉनसूनी मॉडल के मुताबिक चक्रवाती हवा का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाकों में बन रहा है. मॉनसून ट्रफ लाइन का भी पूर्वी भाग उत्तरी बिहार से होकर गुजरने की संभावना है. जिसके चलते बिहार में भारी बारिश के आसार है.

रविवार को प्रदेश में हुई रिमझिम बौछार

रविवार को प्रदेश में हुई रिमझिम बौछार से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. पटना व भागलपुर का तापमान जहां बीते रोज रविवार को सामान्य से चार डिग्री अधिक चल रहा था, सोमवार को सामान्य से कम पहुंच गया. गया व पूर्णिया सहित प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से औसतन डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा.

राजधानी में शाम को बारिश, आबोहवा में पसरी ठंडक

राजधानी पटना में सोमवार को सामान्य से चार डिग्री अधिक तापमान चल रहा था. सोमवार को यहां दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया. शाम में राजधानी में रिमझिम बारिश हुई. जिससे रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे चला गया. पटना के लोगों को इससे काफी राहत मिली.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें