22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: पूरे बिहार में दो दिनों के लिए अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली

Bihar Weather: बिहार में दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में भयंकर बारिश होगी. जबकि कई जिलों में जोर से बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. बिहार में मौसम फिर बिगड़ गया है. इस बीच पटना मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान कुछ जिलों में भयंकर बारिश भी होगी. साथ ही कई जिलों में जोर से बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

Image 101

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो, 10 सितंबर को किशनगंज, बेगूसराय और भागलपुर में भारी बारिश होगी. जबकि 11 सितंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा बाकी के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.

Image 102

15 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम

पटना मौसम विभाग के अनुसार, आज से 15 सितंबर तक पूरे बिहार में भारी बारिश और बादल गरजने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सावधान रहने की अपील भी की गई है.

इस वजह से बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से बिहार में बिगड़ रहे मौसम को लेकर वजह भी बताई गई है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के सक्रिय होने से बिहार में नमी तेजी से बढ़ रही है और मानसूनी बादल घने हो रहे हैं. इसी वजह से राज्य में मौसम का रुख अचानक बदल गया है और कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं.

पटना में मौसम का हाल…

पटना में मौसम की बात करें तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिल सकी है. मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद पटना में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: Bihar Cabinet: युवाओं के लिए नौकरी, जीविका भवन, आंगनबाड़ी सेविकाओं का बढ़ा मानदेय, कैबिनेट में 26 एजेंडों पर मुहर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel