20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में वज्रपात से 19 की मौत, प्रदेश में 15 तक आंधी-पानी और वज्रपात के आसार, जानें कहां-कितनी हुई मौतें

Bihar Weather: उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए उत्तर बांग्लादेश तक जा रही ट्रफ लाइन, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र, पश्चिमी विक्षोभ और दूसरी मौसमी उपद्रव से बिहार के अधिकांश हिस्से में अगले पांच दिनों तक आंधी-पानी के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बुधवार को अहले सुबह आयी आंधी-पानी, ओलावृष्टि और वज्रपात ने भारी तबाही मचायी. अलग-अलग घटनाओं में राज्यभर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कई जिलों में गेहूं, आम, लीची व अन्य रबी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. जिलों से मिली जानकारी के अनुसार ठनका गिरने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा व समस्तीपुर में दो-दो और लखीसराय व गया में एक-एक की मौत हुई है. इसके अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण में तेज आंधी के साथ ओले गिरे, जिससे रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा.

दरभंगा में पांच की मौत, कई झुलसे

दरभंगा में आंधी-पानी के साथ वज्रपात से आठ साल के बच्चे व एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. एक बुरी तरह झुलस गया. इनमें से तीन लोगों की जान गेहूं की फसल समेटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से चली गयी.

मधुबनी में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

मधुबनी के रुद्रपुर और अररिया संग्राम थाना क्षेत्रों में वज्रपात से एक ही परिवार के दो सदस्य और एक महिला की मौत हो गयी. ये सभी खेत में गेहूं ढंकने गये थे.

बेगूसराय में पांच लोगों की गयी जान

बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की जान गयी. चार लोग घायल भी हुए हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार से फसल देखकर घर वापस लौट रहे किसान ठनके की चपेट में आने से मौत हो गयी. मटिहानी और बलिया में दो किसान, साहेबपुरकमाल में 55 वर्षीया महिला व भगवानपुर में किशोरी की मौत हो गयी.

कहां-कितनी मौत

  • जिला संख्या
  • बेगूसराय 05
  • दरभंगा 05
  • मधुबनी 03
  • सहरसा 02
  • समस्तीपुर 02
  • लखीसराय 01
  • गया 01

कहां-कितना नुकसान

शिवहर : ओलावृष्टि से गेहूं, आम, लीची, केला की फसल नष्ट
सीतामढ़ी : ओलावृष्टि से गेहूं व लीची की फसल को भारी नुकसान
मोतिहारी : 20 मिनट की बर्फबारी से रबी फसल प्रभावित
मुजफ्फरपुर : पेड़ पर ठनका गिरा, लोग घर छोड़ भागे

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे के निर्देश

वज्रपात से मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

इधर, आपदा ने की 13 मौत की पुष्टि

पटना. राज्य में आंधी-पानी और ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत हो गयी है. आपदा प्रबंधन के मुताबिक दरभंगा में तीन, बेगूसराय में पांच, समस्तीपुर में दो और मधुबनी में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. विभागीय मंत्री विजय कुमार मंडल ने मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की.

अलर्ट जारी : 15 तक आंधी-पानी वज्रपात के आसार

पटना. बिहार में 15 अप्रैल तक आंधी-पानी की की स्थिति बरकरार रह सकती है. ऐसे में बिहार में मध्य अप्रैल तक लू चलने की आशंका नहीं है. 10 अप्रैल को किशनगंज और सुपौल में भारी बारिश के आसार हैं. केवल दक्षिण-पश्चिम बिहार में इन मौसमी घटनाक्रमों का असर कम देखने को मिल सकता है. आइएमडी पटना ने 10 अप्रैल को किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में औरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां प्रशासन को सतर्क किया गया है. राज्य के उत्तरी भाग के कुछ और जिलों, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के हिस्सों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर पिछले 36 घंटे में राज्य के कई भागों में आठ से 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार में वज्रपात से दो की मौत, एक किशोरी और एक किसान की गई जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel