21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Voter List: दरभंगा में वोटर लिस्ट घोटाला! 655 नाम दोहरी प्रविष्टि में दर्ज, चुनावी प्रक्रिया पर संदेह

Bihar Voter List: एक नाम, दो बूथ—दरभंगा की वोटर लिस्ट में हुई इस गड़बड़ी ने लोकतंत्र के पहरेदारों को चौंका दिया है.

Bihar Voter List: बिहार के दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में चौंकाने वाली गड़बड़ी सामने आई है. वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान पता चला कि 655 मतदाताओं के नाम एक ही विधानसभा में अलग-अलग बूथों पर दर्ज हैं. भाजपा के बीएलए-1 ललन कुमार ने इस मामले को उजागर करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तत्काल जांच की मांग की है. ललन कुमार ने इस मामले को उजागर करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत दी और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तत्काल जांच की मांग की है.

एक नाम, कई बूथ

शिकायत के अनुसार, जिन 655 लोगों के नाम दोहरी प्रविष्टि में दर्ज मिले, वे सभी एक ही समुदाय से जुड़े बताए जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि कुछ लोगों का नाम दो से अधिक जगहों पर भी दर्ज है. इस गड़बड़ी ने चुनाव के दौरान फर्जी मतदान और वोट चोरी की आशंका को और गहरा कर दिया है.

जिला प्रशासन को सौंपा पूरा डेटा

ललन कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पूरी नामों की सूची सौंपी है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पिता का नाम और दोनों बूथों के क्रमांक स्पष्ट रूप से दर्ज हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि यह मामला लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधा प्रहार है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो चुनाव परिणामों पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है.

बिहार में भी बढ़ सकती है चिंता

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस तरह की गड़बड़ी अन्य जिलों में भी सामने आई, तो यह पूरे बिहार के चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती है. इससे पहले भी राज्य के कई इलाकों से वोटर लिस्ट में दोहरी प्रविष्टि और फर्जी नामों की शिकायतें आ चुकी हैं.

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि इतनी बड़ी चूक केवल लापरवाही से हुई है या फिर यह किसी सुनियोजित चुनावी खेल का हिस्सा है. फिलहाल जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए यह मामला एक बड़ी चुनौती बन गया है.

Also Read:Jamaalapur vidhaanasabha: जमालपुर, आजादी के दीवानों से लेकर एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाने तक

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel