ePaper

Bihar Politics: सदन के अंदर एक ही फ्रेम में दिखा तीन दलों का 'परिवारवाद', पिता आगे, मां पीछे, बगल में बैठी समधन

3 Dec, 2025 1:57 pm
विज्ञापन
bihar vidhansabha nepotism news| The Bihar Assembly session showcased the nepotism of three parties in a single frame.

एक ही फ्रेम में दिखा तीन दलों का परिवारवाद

Bihar Politics: बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन एक दिलचस्प संयोग देखने को मिला, जब लाइव Broadcasting के दौरान अलग-अलग दलों के कई राजनीतिक परिवार एक ही फ्रेम में नजर आए. बैठने की व्यवस्था ने ऐसा दृश्य बनाया कि परिवारवाद की चर्चा सदन से लेकर बाहर तक फिर गर्म हो गई.

विज्ञापन

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ऐसा अनोखा दृश्य देखने को मिला, जिसने पूरे सदन का ध्यान खींच लिया. लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर एक ही फ्रेम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और जेडीयू के प्रमुख नेताओं के परिवारजन साथ नजर आए. यह संयोग था या व्यवस्था. लेकिन इस दृश्य ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में परिवारवाद पर बहस को हवा दे दी.

एक फ्रेम में दिखे दीपक प्रकाश और उनकी मां स्नेहलता

सदन में सीटों की नई व्यवस्था के कारण जीतनराम मांझी की समधन और बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी और उनकी पतोहू, इमामगंज की विधायक दीपा मांझी एक ही लाइन में अगल-बगल बैठी दिखाई दीं. उनके ठीक आगे की पंक्ति में रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के मंत्री बेटे दीपक प्रकाश बैठे थे, जबकि कुछ कदम पीछे उनकी मां और रालोमो विधायक स्नेहलता कुशवाहा थीं. स्नेहलता जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार के निर्वाचन पर बोलने उठीं, लाइव फ्रेम में उनके सामने बैठे बेटे दीपक प्रकाश भी साथ दिखाई दे गए.

एक ही फ्रेम में दिखा तीन दलों का परिवारवाद

एक साथ दिखाई दिए हम, रालोमो और जेडीयू के परिवारजन

इतना ही नहीं, स्नेहलता कुशवाहा की दाहिनी ओर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और लोजपा सांसद वीणा सिंह की बेटी, गायघाट की विधायक कोमल सिंह भी मौजूद थीं. इस तरह तीन दलों- हम, रालोमो और जेडीयू के परिवारजन कुछ ही मीटर की दूरी में एक साथ दिखाई दिए, जिसकी चर्चा सदन के बाहर तक फैल गई.

इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों का दिखा परिवारवाद

इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में नेताओं के परिजनों की बड़ी संख्या में जीत और हार हुई. सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव, नितिन नबीन, श्रेयसी सिंह, चेतन आनंद, विभा देवी, ओसामा शहाब सहित कई नेताओं की जीत हुई. वहीं हारने वालों में तेज प्रताप यादव, वीणा देवी, अजीत सिंह, शिवानी शुक्ला, फराज फातमी और कई परिचित नाम शामिल रहे.

Also Read: Patna News: पटना में गलती से भी न करें छेड़खानी, इन 20 जगहों पर सादे लिबास में तैनात रहेगी महिला पुलिस

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें