Bihar Vidhan Sabha Digital Museum: बिहार की लोकतांत्रिक विरासत को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. बिहार विधानसभा परिसर में एक अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. इस संग्रहालय को 1.74 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 48.76 करोड़ रुपये तय की गई है.
राजनीतिक इतिहास को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा
इस संग्रहालय में बिहार विधानसभा की शुरुआत से लेकर अब तक के मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्षों और विधायकों की जानकारियां डिजिटल फॉर्मेट में संजोई जाएंगी. इसके अलावा पिछले सौ वर्षों के विधायी कार्यों, ऐतिहासिक बहसों और अहम फैसलों को भी विजुअल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी को बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा से जुड़ाव महसूस हो सके.
पांच थीम आधारित गैलरियां होंगी, ऑडिटोरियम और मीडिया सेंटर भी बनेगा
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने जानकारी दी है कि यह म्यूजियम एक मंजिला भवन होगा, जिसमें पाँच आकर्षक डिजिटल गैलरियां होंगी. इन गैलरियों में बिहार की विधायी यात्रा को क्रमबद्ध ढंग से दर्शाया जाएगा. इसके साथ ही 356 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 50 लोगों की मीडिया गैलरी और एक कंफ्रेंस हॉल भी इस भवन का हिस्सा होंगे.
Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

