12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा परिसर में तैयार होगा हाईटेक डिजिटल म्यूजियम, जानें इसमें क्या होगा खास

Bihar Vidhan Sabha Digital Museum: बिहार विधानसभा परिसर में पहली बार एक अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम बनाया जाएगा, जो राज्य की राजनीतिक और विधायी विरासत को संजोएगा. 48.76 करोड़ की लागत से बनने वाला यह म्यूजियम भावी पीढ़ियों के लिए इतिहास को तकनीक से जोड़ने का प्रयास होगा.

Bihar Vidhan Sabha Digital Museum: बिहार की लोकतांत्रिक विरासत को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. बिहार विधानसभा परिसर में एक अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. इस संग्रहालय को 1.74 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 48.76 करोड़ रुपये तय की गई है.

राजनीतिक इतिहास को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा

इस संग्रहालय में बिहार विधानसभा की शुरुआत से लेकर अब तक के मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्षों और विधायकों की जानकारियां डिजिटल फॉर्मेट में संजोई जाएंगी. इसके अलावा पिछले सौ वर्षों के विधायी कार्यों, ऐतिहासिक बहसों और अहम फैसलों को भी विजुअल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी को बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा से जुड़ाव महसूस हो सके.

पांच थीम आधारित गैलरियां होंगी, ऑडिटोरियम और मीडिया सेंटर भी बनेगा

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने जानकारी दी है कि यह म्यूजियम एक मंजिला भवन होगा, जिसमें पाँच आकर्षक डिजिटल गैलरियां होंगी. इन गैलरियों में बिहार की विधायी यात्रा को क्रमबद्ध ढंग से दर्शाया जाएगा. इसके साथ ही 356 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 50 लोगों की मीडिया गैलरी और एक कंफ्रेंस हॉल भी इस भवन का हिस्सा होंगे.

Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel