Bihar Train News: बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना और भागलपुर जंक्शन समेत बिहार के तमाम छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इनमें प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है. स्टेशनों के प्लेटफॉर्म खचाखच भरे दिख रहे हैं. बिहार सरकार और रेलवे की ओर से तमाम तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि भीड़ पर कंट्रोल हो सके लेकिन यात्रियों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही. बेकाबू भीड़ उग्र होकर ट्रेन की बोगियों के शीशे भी तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. स्लीपर बोगी में भी यात्रियों की बेतहाशा भीड़ घुस रही है.
रिजर्वेशन लेकर भी लोग कर रहे मशक्कत
पटना जंक्शन पर बीते कई दिनों से यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है. बिहार से यूपी होकर जाने वाली तमाम ट्रेनें इन दिनों यात्रियों से पैक है. इस बेकाबू भीड़ का खामियाजा खासतौर पर उन यात्रियों को करना पड़ रहा है जिन्होंने स्लीपर और एसी कोच में अपना टिकट बुक करवाया था. वो यात्री अपनी सीट तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. रेलवे ने इसके लिए विशेष तैयारी भी की है ताकि उन यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, लेकिन बेकाबू भीड़ एसी और स्लीपर बोगियों में ठूंसकर जा रहे हैं.
ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण

पटना और भागलपुर जंक्शन पर भी भीड़
पटना जंक्शन पर सोमवार को यह स्थिति थी कि मगध एक्सप्रेस में तोड़फोड़ कर दी गयी. ट्रेन के एसी कोच के कई गेट बंद थे. यात्रियों ने कोच का शीशा ही तोड़ दिया और एसी बोगी में सवार हो गए. एसी कोच भीड़ से ठूंसी हुई थी. भागलपुर से सुबह खुलने वाली सूरत एक्सप्रेस में भी भीड़ काफी अधिक थी. ट्रेन में सवार होने के लिए होड़ मची थी. जनरल बोगी में सवार होने के लिए हजारों यात्री स्टेशन पर जमा थे. सूरत एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आकर लगी. लोग बोगी में घुसने के लिए आपाधापी करने लगे.

जनरल और स्लीपर बोगी भी पैक
भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की चार जनरल बोगियों में 1200 से अधिक यात्री सवार हुए. शेष बचे करीब 500 लोग स्लीपर बोगी में सवार हो गए. कई लोगों की ट्रेन भी छूट गयी.

कब से घटेगी ट्रेनों में भीड़
इधर, भागलपुर जंक्शन पर विक्रमशिला के अलावे पटना जाने वाली चार इंटरसिटी में भी भीड़ दिखी. लोग पहले पटना पहुंच रहे और उसके बाद वहां से प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं. भागलपुर के एक शिक्षक ने बताया कि ट्रेन की सेकेंड एसी बोगी भी जनरल बोगी की तरह हो गयी है. वहीं मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव प्रसाद ने बताया कि 25 फरवरी तक इस तरह की भीड़ रहने की संभावना दिख रही है.