Bihar Train: मुजफ्फरपुर. वाराणसी मंडल के बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. यह बदलाव गोरखपुर कैंट-भटनी रेल खंड पर किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है. 06 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा. रेलवे ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. इससे 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 06 मार्च को कटिहार से खुलेगी, जो सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.
देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा
देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस जो 05 मार्च 2025 को नई दिल्ली से खुलेगी. यह गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सिवान के रास्ते चलेगी. देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. गाड़ी संख्या 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 05 मार्च को अमृतसर से खुलेगी. गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सिवान के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन का भी देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. इसके अलावा गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का 05 मार्च को काठगोदाम से खुलेगी. यह ट्रेन लखनऊ मंडल में 90 मिनट देरी से चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल पुर्ननिर्धारित कर चलेगी. 06 मार्च 2025 को दरभंगा से दो घंटे विलंब से खुलेगी.
ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य से मौर्य समेत नौ ट्रेनों का बदला मार्ग
सोनपुर मंडल के नाजिरगंज-बछवारा के बीच ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण मंगलवार को नौ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया. इससे इन ट्रेनों के सैकड़ों आरक्षित यात्रियों के साथ दैनिक यात्रियों को भी परेशानी हुई. उन्हें जंक्शन पर दो से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस और 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, 15909 अवध असम, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 15910 अवध असम, 12553 वैशाली एक्सप्रेस, 15077 कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर और 15529 सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलीं.
13 ट्रेनों का मार्ग बदला गया
सोनपुर मंडल के नजिरगंज-दलसिंहसराय-साठाजगत-बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग को लेकर पांच मार्च तक एनआई कार्य चलेगा. इसके चलते रेलवे ने 22 ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया है. इस दौरान तीन मेमू और डेमू दो दिन रद्द रहेंगी. वहीं, 13 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. इधर, ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुजफ्फरपुर से सैकड़ों की संख्या में यात्री मौर्य एक्सप्रेस पकड़ने हाजीपुर गये.
मुजफ्फरपुर जंक्शन का पीसीई ने किया निरीक्षण
पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य अभियंता (पीसीई) शैलेश वर्मा ने मुजफ्फरपुर जंक्शन का दौरा किया और चल रहे विश्व स्तरीय जंक्शन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म, एफओबी, एलिवेटेड रोड, स्काई वॉक और अन्य संबंधित परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने पश्चिमी एफओबी से पूरे प्रोजेक्ट का हवाई दृश्य देखा, जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में पार्किंग और बीईसी का भी निरीक्षण किया, आगमन और प्रस्थान टर्मिनलों की प्रगति की समीक्षा की.
प्लेटफार्म एक और छह पर चल रहा था काम
प्लेटफार्म एक और छह पर चल रहे काम को देखा और ब्लॉक प्लानिंग की सराहना की. पीसीई शैलेश वर्मा ने परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी पदाधिकारियों से ली. निरीक्षण के दौरान आरएलडीए के पीआर सिंह और मनोज कुमार, स्टेशन मैनेजर अखिलेश कुमार, निर्माण एजेंसी के प्लानिंग प्रभारी सन्नी कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.