9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की हाजिरी को लेकर बिहार का शिक्षा विभाग सख्त, अब गायब रहने वाले टीचर होंगे निलंबित, आदेश जारी

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लंबे समय से स्कूलों को बंद रखा गया. अब चरणबद्ध तरीके से विद्यालय खोले जा रहे हैं. वहीं विद्यालय के शिक्षण कार्य से लेकर शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सरकार गंभीर है. बिना सूचना दिये गैरहाजिर होने वाले शिक्षकों की अब मुश्किलें बढ़ेंगी.

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लंबे समय से स्कूलों (Bihar School News) को बंद रखा गया. अब चरणबद्ध तरीके से विद्यालय खोले जा रहे हैं. वहीं विद्यालय के शिक्षण कार्य से लेकर शिक्षकों(Bihar Teacher) की उपस्थिति को लेकर सरकार गंभीर है. इसके तहत नया आदेश जारी किया गया है. बिना सूचना दिये गैरहाजिर होने वाले शिक्षकों की अब मुश्किलें बढ़ेंगी.

बिहार में विद्यालयों को खोला गया है. शिक्षण कार्य का सुचारु बनाने के लिए सरकार अब सख्ती बरत रही है. शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग अब कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को इस संबंध में नया आदेश जारी किया है. हर जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरीक्षण अभियान चलाने का आदेश आदेश दिया गया है.

बताया गया कि कुछ जिलों से लगातार यह शिकायत सामने आ रही है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बिना सूचना के गैजहाजिर रह रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है. शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को बख्शने के पक्ष में नहीं है. ऐसे शिक्षकों के निलंबन समेत अन्य अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है.

Also Read: Patna Metro Job: पटना मेट्रो में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 22 पदों पर होगी बहाली, तैयारी शुरू

निरीक्षण के क्रम में अब हर दिन शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट जिलों को देने कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि 16 अप्रैल से प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. इन विद्यालयों में भी शिक्षा विभाग की निगरानी रहेगी और निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें