Bihar Suicide News: छपरा के जवान जितेंद्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद गोली मार कर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिली है कि जितेंद्र गोरखपुर एयरपोर्ट पर रनवे की सुरक्षा में डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के रूप में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने सर्विस राइफल (AK-103) से खुद के पेट में गोली मार ली. इस वारदात का पता तब चला जब रिलीवर ड्यूटी करने पहुंचा. उन्होंने देखा कि जवान की लाश खून से लथपथ हालत में रनवे पर पड़ी था.
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास ही सुसाइड नोट मिला. जिसमें लिखा था कि मैं अपने भाइयों से तंग आ चुका हूं. फर्जी केस ने जीना मुश्किल कर दिया है. अब बर्दाश्त नहीं होता. इस दर्द के साथ जीना कठिन हो रहा है. इसलिए जीवन को विराम दे रहा हूं. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास लगे CCTV भी खंगालने में जुटी है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जवान जितेंद्र सिंह बिहार के छपरा जिले के मकेर प्रखंड स्थित जगदीशपुर गांव के रहने वाले थे. भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर DSC में नौकरी जॉइन की थी. बता दें कि जितेंद्र 4 भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ वह एयरफोर्स की विजय विहार कॉलोनी में रहते थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली
जानकारी मिली है कि बुधवार रात वह दो अन्य साथियों के साथ रनवे के पास ड्यूटी पर तैनात थे और तभी उन्होंने खुद को गोली मार ली. इसके बाद ड्यूटी करने पहुंचे जितेंद्र के रिलीवर ने देखा कि जितेंद्र की लाश पड़ी हुई है. पुलिस के माध्यम से शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर राष्ट्रपति से रू-ब-रू होंगे पटना के 10 बच्चे, जानिए इनके लिए क्या है खास तैयारी

