Bihar SIR Row: जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि वह एसआईआर के मुद्दे पर रोज नए नाटक कर रहे हैं, लेकिन जनता सब देख रही है. राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने वाले हैं. इससे प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
लोकतंत्र की छवि खराब करते हैं राहुल
केसी त्यागी ने राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें जीवन में कई अनुभव हुए हैं, लेकिन ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका कभी नहीं मिला था और इसके लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया था.
त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे कार्यक्रम करते हैं, जो लोकतंत्र, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट की छवि खराब करते हैं. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर प्रक्रिया को सही माना है और आयोग इसे और पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठा रहा है.
संविधान का अपमान करते हैं राहुल गांधी
केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती देते हैं और अपमान करते हैं, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. उनकी भाषा और आरोप लगाने का तरीका संविधान का अपमान है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
वोट अधिकार यात्रा के बारे में जानिए
राहुल गांधी बिहार में 17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस यात्रा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में शुरू होगी, जो 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वोट, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता पूरे बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे. जिन लोगों ने हमारे वोट चुराने और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की साजिश रची है, उन्हें जनता सजा देगी.”
उन्होंने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल रैली के साथ शुरू होगी, जो गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और पश्चिमी चंपारण होते हुए 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 21 जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

