21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में होली के लिए शराब जुटा रहे धंधेबाजों पर टूटी पुलिस, 50 से अधिक गिरफ्तार, दारू भट्टी किए नष्ट

Bihar News: बिहार में होली के लिए शराब जुटाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस कर रही है. आरा, गोपालगंज और मोतिहारी में शराब के कई भट्टी को नष्ट किया गया.

Bihar News: होली 2025 नजदीक है और बिहार में होली के लिए शराब खपाने की तैयारी में धंधेबाज भी जुट गए हैं. जबकि पुलिस इन शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर चुकी है. कई जिलों में पुलिस ने शराब के ठिकानों पर छापेमारी की है और शराब के खेप को नष्ट व बरामद किया गया. कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया.

गोपालगंज में होली के लिए जुटाए थे शराब, महिला गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन होली पर शराब की सप्लाई तेजी से बढ़ती है. जहरीली शराब से मौत का तांडव भी पूर्व में होली पर हो चुका है. चोरी-छिपे शराब खपाने वाले इन धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. एकतरफ जहां होली के लिए शराब जमा करने में धंधेबाज जुटे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. गोपालगंज के मीरगंज थाने की पुलिस ने पिपरा खास में छापेमारी की और एक कार से 26 कार्टन शराब का खेप बरामद किया. थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि पिपरा खास गांव में होली के लिए शराब की खेप आ रही है जिसके बाद कार्रवाई की गयी. एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अब पड़ेगी प्रचंड गर्मी, एसी-कूलर रखें रेडी, इन जिलों में लू की चेतावनी…

गोपालगंज में शराब की भट्टी को नष्ट किया गया

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा में अवैध शराब की भट्टी चल रही थी. यहां चोरी-छिपे शराब तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने पर यहां दबिश डाली और 2 भट्टी को नष्ट किया. करीब 15000 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया.

मोतिहारी में शराब धंधेबाज गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने भी शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. तुरकौलिया थाना क्षेत्र से 149 लीटर देशी चुलाई शराब और 2.5 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 धंधेबाज गिरफ्तार किए गए. जबकि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र से 324 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया.

मोतिहारी में एंटी लीकर टास्क फोर्स की कार्रवाई

मोतिहारी पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की. इस दौरान एंटी लीकर टास्क फोर्स ने शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश डाली. कुल 43000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किए गए. जबकि शराब की 7 भट्टी को भी ध्वस्त किया गया. 135 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया.

भोजपुर पुलिस ने 48 लोगों को गिरफ्तार किया

भोजपुर पुलिस ने भी शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है. करनामेपुर थानांतर्गत 102.680 लीटर विदेशी शराब एवं 02 बाइक के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. भोजपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शराब मामले में 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो शराब पीने या बेचने में लिप्त मिले. वहीं 2600 लीटर महुआ और 14 देशी शराब की भट्टी को नष्ट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें