23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Reopen : नए साल से पहले बिहार में खुलेगा स्कूल? समर्थन में उतरे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

School Reopen Latest update, Bihar News : बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्कूल खोलने को लेकर नए साल से पहले सुगबुगाहट तेज हो गई है. निजी स्कूल एसोसिएशन के अलावा अब जनप्रतिनिधि भी स्कूल खोलने की मांग करने लगे हैं. वहीं अब बिहार के डिप्टी सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी सरकार से स्कूल खोलने की मांग की है.

School Reopen : बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्कूल खोलने को लेकर नए साल से पहले सुगबुगाहट तेज हो गई है. निजी स्कूल एसोसिएशन के अलावा अब जनप्रतिनिधि भी स्कूल खोलने की मांग करने लगे हैं. वहीं अब बिहार के डिप्टी सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी सरकार से स्कूल खोलने की मांग की है.

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बिहार में मार्च से ही स्कूल बंद है, जिसके बाद बीते दिनों स्कूल खोलने की चर्चा तेज पकड़ ली थी, लेकिन सरकार ने इसपर अब तक कोई भी आदेश नहीं दिया है. माना जा रहा है कि बिहार में स्कूल खुलने (School Reopen) का फैसला अब नए साल में ही होगा.

मांझी ने किया ट्वीट- स्कूल खोलने को लेकर जहां निजी संस्थान लगातार सरकार से मांग कर कह रहा है. वहीं अब जीतन राम मांझी भी उनके समर्थन में उतर आये हैंं. मांझी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जनहित में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एवं अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) से अनुरोध है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए अब सरकारी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दें. विद्यालय बंद होने से सबसे अधिक ग़रीबों के बच्चें प्रभावित हो रहें हैं.’

बिहार में ये है स्कूल खोलने का अपडेट- बिहार में बिहार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोल दिये गये हैं. लेकिन, पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खोलने का फैसला हुआ है. गौरतलब है कि बिहार के स्कूलों में गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

Also Read: Nal Jal yojna bihar: नल जल योजना की 49 लाख राशि लेकर एजेंसी फरार, जांच में हुआ खुलासा, अब होगा FIR दर्ज

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel