Road Development: बिहार में सड़क और पुल निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा रही है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि एनएच-31 के अथमगोला से बाढ़ होते हुए मोकामा तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. इस परियोजना के लिए 249.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. इसके तहत 40 किमी के पथांश में 22 किमी तक आरसीसी नाले का भी निर्माण कराया जाएगा.
विधान परिषद में सड़क और आवास योजनाओं पर चर्चा
इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. जदयू एमएलसी भीषम सहनी ने बगहा रेलवे ढाला पर बन रहे आरओबी के एप्रोच कार्य में दरार का मामला उठाया. वहीं, भोजपुर के जगदीशपुर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता के सवाल पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर इस सत्र में कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.
कंगन घाट से दीदारगंज पुल का निरीक्षण
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के तहत कंगन घाट से दीदारगंज के बीच निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस महीने के अंत तक पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ का भी होगा चौड़ीकरण
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को पटना साहिब से पटना घाट पथ के निर्माण कार्य और दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ चौड़ीकरण योजना की भी जानकारी दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बिहार सरकार लगातार सड़क और पुलों के विकास पर जोर दे रही है ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके और राज्य की कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा सके.