23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कहीं मां-बेटे तो कहीं बहन की डोली से पहले भाई की उठी अर्थी, सड़क हादसों में 12 मौत

Bihar News: बिहार में कहीं मां-बेटों की तो कहीं बहन की शादी से पहले भाई की अर्थी उठी है. अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गयी.

बिहार में सड़क दुर्घटना इन दिनों तेजी से बढ़े हैं. 24 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. आरा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं सासाराम, कटिहार, अरिया, भागलपुर, कैमूर में भी लोग सड़क हादसे का शिकार बने हैं. अररिया में मां-बेटे की अर्थी एकसाथ उठी. जबकि भोजपुर में बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठी है.

कटिहार में बाइक सवार दो युवकों की मौत

कटिहार में बुधवार की देर शाम को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा के निकट हुए इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए समेली अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार कटिहार से तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर भागलपुर के गोराडीह जा रहे थे जहां रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और दो युवकों की मौत हो गयी.

ALSO READ: Patna News: विधानसभा चुनाव में हर दूसरे बूथ की होगी रियल टाइम मॉनीटरिंग, जानें क्या होती है लाइव वेबकास्टिंग

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

वहीं कटिहार में ही एक अन्य हादसा कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फुलवरिया के समीप बुधवार देर शाम को हुआ. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अज्ञात वाहन के टक्कर मारने के बाद यह घटना घटी.

आरा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर होटल के समीप एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों के मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि अन्य लोग जख्मी हैं. वहीं भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की इस हादसे में मौत हो गयी.

कैमूर में दो श्रद्धालुओं की मौत

कैमूर के एक सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है जबकि दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हैं. वहीं अररिया जिले में फोरलेन पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. सासाराम में ऑटो के ऊपर डंपर पलटने से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें