Bihar Politics: पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के परिवार ने बिहार की राजनीति में लौटने की इच्छा जतायी है. सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर पटना के रविंद्र भवन में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी ने भावुक होकर अपने जीवनसाथी को याद किया. साथ ही, पहली बार उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह संकेत भी दिया कि वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं. जेसी जॉर्ज मोदी ने कहा कि “मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन फैसला पार्टी को लेना है.” प्रोफेसर पद से सेवानिवृत हो चुकीं जेसी जॉर्ज मोदी ने आगे कहा, “यदि पार्टी चाहे तो वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन यह फैसला भारतीय जनता पार्टी को करना है. पार्टी जो तय करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगी.”
कौन संभालेगा राजनीतिक विरासत
बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित है. बिहार भाजपा में इन दिनों “राजनीतिक विरासत” को लेकर चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों की मानें तो बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के परिवार से किसी एक को टिकट देने पर विचार पार्टी कर रही है, ऐसे में सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी का नाम सबसे आगे चल रहा है. सुशील मोदी जैसे प्रभावशाली नेता के निधन के बाद पार्टी अब यह तय कर रही है कि उनकी राजनीतिक विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा. जेसी जॉर्ज मोदी को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इस बात का फैसला आलाकमान को लेना है। जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
भावुक हुई जेसी जॉर्ज
सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर जेसी जॉर्ज मोदी भावुक हो गयी. उन्होंने कहा कि शादी के शुरुआती दिनों में जब वो मुंबई से बिहार आईं थी तब उनके पति सुशील मोदी सार्वजनिक जीवन में इतने व्यस्त रहते थे कि उन्हें समय नहीं दे पाते थे. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि “मैं तुम्हें छोड़कर मुंबई लौट जाऊंगी, तब सुशील मोदी जी जवाब देते थे कि मैं तुम्हें छोड़ूंगा ही नहीं. यह भावना आज की पीढ़ी में बहुत कम देखने को मिलती है. सुशील मोदी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.