13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : जगदानंद सिंह को ललन सिंह ने दिया ऑफर, कहा- बेटे का अनुसरण कीजिए

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र इंजीनियर अजीत सिंह मंगलवार को जदयू में शामिल हो गए. वीरचंद पटेल स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अजीत सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र इंजीनियर अजीत सिंह मंगलवार को जदयू में शामिल हो गए. वीरचंद पटेल स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अजीत सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनके पिता जगदानंद सिंह को जदयू में आने का आफर भी दिया. ललन सिंह ने कहा जगदा बाबू का स्वाभिमान जगेगा और बेटे का अनुसरण करेंगे. मुझे आश्चर्य होता है कि जगदा बाबू को कैसे अपमानित होने के बाद भी उनका अपना स्वाभिमान नहीं जग पा रहा है.

जगदा बाबू के बेटे ने राजद छोड़ने के बाद जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राजद समर्पित कार्यकर्ताओं का कब्रगाह है. और वहां अटैची वालों की ही पूछ है. यह विचारणीय है कि राजद में जो नेता हैं, उनके बेटे दूसरे दल में जा रहे हैं, क्योंकि उनके पिता का अपमान हो रहा है. बिहार का गौरव कोई बढ़ा सकता है तो वे नीतीश कुमार हैं. राजद का कोई भविष्य नहीं है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी का कहना कि ए-टू-जेड की पार्टी राजद है। वहां अब बिजनेस कर सकते हैं, ठीकेदारी कर सकते हैं, लेकिन टिकट अटैची वाले को ही मिल सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel