Bihar Police Award: बिहार पुलिस की कार्यक्षमता और उत्कृष्ट सेवा को मान्यता देते हुए राज्य के सात पुलिस कर्मियों को ग्लैंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसमें एक IPS अधिकारी, तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. इस सम्मान से न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान को सराहा गया, बल्कि बिहार पुलिस की जनता के प्रति सेवा भावना को भी बल मिला है.
बिहार पुलिस की बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना को सलाम करते हुए इस साल राज्य के सात जांबाज पुलिसकर्मियों को ग्लैंट्री अवार्ड से नवाजा गया है. इनमें एक IPS अधिकारी, तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. इसके साथ ही, दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को उनके अद्वितीय नेतृत्व और कठिन परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रमाण है, बल्कि बिहार पुलिस की पेशेवर क्षमता और जनता के प्रति अटूट समर्पण का भी प्रतीक है.
ग्लैंट्री अवार्ड के विजेता
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित पुलिसकर्मी हैं:
IPS बाबू राम
SI साकेत सौरभ
SI राम राज सिंह
SI तारबाबू यादव
कांस्टेबल संजय कुमार चौधरी
कांस्टेबल सुरेंद्र पासवान
कांस्टेबल विकास कुमार
इन सभी ने अपने-अपने मोर्चों पर साहस, सतर्कता और कर्तव्य के प्रति अटूट निष्ठा का परिचय दिया है.

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अधिकारी
बिहार के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी—निलेश कुमार (DIG सारण) और संजय सिंह (SP ATS)—को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है. यह सम्मान उनकी नेतृत्व क्षमता, संवेदनशील परिस्थितियों में त्वरित निर्णय और अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है.

सम्मान का महत्व
ऐसे पुरस्कार न केवल कर्मियों के मनोबल को नई ऊँचाई देते हैं, बल्कि सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी और मजबूत करते हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था की मजबूती, अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा में इन बहादुर जवानों और अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम है.
Also Read:Jamaalapur vidhaanasabha: जमालपुर, आजादी के दीवानों से लेकर एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाने तक

