38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‘राजनीतिक आयोजन करने की छूट’, बिहार में पंचायत इलेक्शन के ऐलान के बाद Unlock 6.0 की गाइडलाइन जारी, पढ़ें

Bihar Panchayat Election 2021: नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें

बिहार में कोरोना की रफ्तार थमते ही अनलॉक की प्रक्रिया में पूरी तरह से छूट दी गई है. अब राज्य में कोचिंग, सिनेमा हॉल और रेस्तरां खोलने की छूट दे दी गई है. सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में अनलॉक के नियम के तहत लोगों को कोविड नियमों से सावधानी बरतनी चाहिए.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल (Shopping Mall), पार्क, उद्यान और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें. वहीं जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.

Undefined
'राजनीतिक आयोजन करने की छूट', बिहार में पंचायत इलेक्शन के ऐलान के बाद unlock 6. 0 की गाइडलाइन जारी, पढ़ें 2

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोंचिग (Coaching) संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें. राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जा सकेगी. सिनेमा हॉल (Cinema Hall) को खोलने को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बताया कि 50% क्षमता के साथ हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेगें.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: शेड्यूल जारी होते ही मुजफ्फरपुर में चली तबादला एक्सप्रेस, 11 थाना के प्रभारी बदले गए

तीसरी लहर को लेकर बरतें सावधानी- अनलॉक 6 की घोषणा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें