12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भू-माफियाओं पर विजय सिन्हा की सख्त चेतावनी –“सरकारी जमीन हड़पने वालों का खेल अब खत्म”

Bihar News : मुजफ्फरपुर के कांटी में कृषि विभाग की सरकारी जमीन पर फर्जीवाड़ा कर कब्ज़ा जमाने की कोशिश करने वाले भू-माफियाओं पर बिहार सरकार ने बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. एक सप्ताह के भीतर दोषी माफियाओं और उनसे जुड़े अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्ती तक की प्रक्रिया शुरू करें.

Bihar News:मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में कृषि विभाग की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं के कब्ज़े का मामला सामने आया है. आरोप है कि माफियाओं ने कोर्ट को गुमराह कर फर्जी कागजात तैयार कर लिए. इस गंभीर मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि दोषियों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की जाए. साथ ही, संपत्ति जब्ती और गिरफ्तारी तक के निर्देश जारी किए गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड में कृषि विभाग की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्ज़े की कोशिश ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है.

मुजफ्फरपुर के भू-माफियाओं पर आरोप है कि माफियाओं ने कोर्ट को गुमराह कर फर्जी कागजात तैयार कर लिए और सरकारी जमीन को हड़पने का प्रयास किया. इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और एक सप्ताह के भीतर कठोर कार्रवाई होगी.

पूरे प्रकरण की गहन जांच के आदेश

विजय सिन्हा ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि इस पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाए और दोषी भू-माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने साफ कहा कि अगर जांच में किसी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो उस पर भी कार्रवाई तय है. यहां तक कि दोषियों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

स्थानीय अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. सरकार को बदनाम करने और प्रशासनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी ने भू-माफियाओं से साठगांठ की है या फर्जी कागजात पास करने में मदद की है, तो वह भी कानून के शिकंजे से नहीं बचेगा.

विजय सिन्हा ने यह भी निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज की प्रक्रिया केवल दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही पूरी की जाए. कोर्ट को गुमराह कर कागजात बनवाने की घटनाएं आगे न हों, इसके लिए प्रशासन को और सतर्क रहने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सुशासन के सिद्धांतों पर चल रही है और इस व्यवस्था में गलत मानसिकता या भ्रष्टाचार को बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं है.

मुजफ्फरपुर भू-माफियाओं के कब्ज़े और फर्जीवाड़े के कई मामले

मुजफ्फरपुर लंबे समय से भू-माफियाओं के कब्ज़े और फर्जीवाड़े के मामलों के लिए सुर्खियों में रहा है. कांटी का यह मामला भी उसी प्रवृत्ति की एक मिसाल है, लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन पूरी ईमानदारी और तत्परता से कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में कोई भी भू-माफिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने की हिम्मत न जुटा सके.

इस मामले पर सरकार का यह सख्त रुख न सिर्फ मुजफ्फरपुर के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए बड़ा संदेश है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है और क्या यह कदम सचमुच भू-माफियाओं की जड़ों को हिला पाने में सफल होगा.

Also Read: क्या आप इन प्रेमी जोड़ों को जानते हैं, जिन्होंने देशप्रेम के लिए साथ किया संघर्ष

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel