14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से दिल्ली का सफर हुआ और आसान, इन चार शहरों से चलेगी लग्जरी बसें

Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध होगी. दरअसल, बिहार-यूपी के बीच चलने वालीं ये बसें दिल्ली की सीमा गाजियाबाद (एनसीआर) तक जाएंगी. बिहार पथ परिवहन निगम ने योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है.

Bihar News: पटना. बिहार से दिल्ली बस से जाना अब और आसान होगा. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग अब बस से दिल्ली जाने में सहूलियत महसूस करते हैं. ऐसे में उनके लिए यह एक अच्छी खबर है. अब बिहार से दिल्ली जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध होगी. दरअसल, बिहार-यूपी के बीच चलने वालीं ये बसें दिल्ली की सीमा गाजियाबाद (एनसीआर) तक जाएंगी. जल्द ही बिहार के चार शहरों पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू होगा. बिहार पथ परिवहन निगम ने योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है.

लेटेस्ट मॉडल की होंगी ये बसें

परिवहन विभाग के अनुसार इन चारों शहरों से 4-4 बसों का परिचालन रोजाना होगा. इस योजना के तहत शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों को देखते हुए किया गया है. इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है. सेंटर प्वाइंट के रूप में राजधानी पटना को शामिल किया गया है. परिवहन विभाग के अनुसार गाजियाबाद के लिए इन चारों शहरों से परिचालित बसों में बिहार का निबंधन अनिवार्य होगा. यही नहीं, ये बसें लेटेस्ट मॉडल की होंगी.

पांच वर्षों का होगा एकरारनामा

विभागीय सूत्रों की माने तो बसों के परिचालन के लिए पांच साल का एकरारनामा किया जाएगा. हालांकि, यह अवधि कई अन्य शर्तों पर भी निर्भर करेगी. इसका उद्देश्य यह है कि हर क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाने के लिए विकल्प मौजूद रहेगा. गाजियाबाद के लिए बसों का परिचालन लोक निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) के तहत किया जाएगा, जबकि, परिचालन समेत पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग बिहार पथ परिवहन निगम खुद करेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel