17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ईरानी गैंग के लूटेरे सक्रिय, ब्रांडेड कपड़े व घड़ी पहन शादी के सीजन में इस तरह दे रहे वारदात को अंजाम…

शहर में ठगी के करीब 50 से ज्यादा वारदातें करने वाले शातिर ईरानी गैंग इन दिनों पटना के शहरी व ग्रामीण इलाके में सक्रिय हो चुका है. इनमें से तीन आरोपित गांधी मैदान व कदमकुआं थाने से पकड़ कर जेल भेजे जा चुके हैं. पता चला है कि गैंग से जुड़े करीब 20 बदमाश पटना में एक्टिव हैं. पटना पुलिस को इनके नाम व ठिकानों की जानकारी मिल चुकी है. यहां तक कि कुछ बदमाशों की फोटो भी पुलिस को मिली है. पुलिस ने शहरवासियों को लुटेरे व ठगों से सावधान रहते हुए समय पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

शहर में ठगी के करीब 50 से ज्यादा वारदातें करने वाले शातिर ईरानी गैंग इन दिनों पटना के शहरी व ग्रामीण इलाके में सक्रिय हो चुका है. इनमें से तीन आरोपित गांधी मैदान व कदमकुआं थाने से पकड़ कर जेल भेजे जा चुके हैं. पता चला है कि गैंग से जुड़े करीब 20 बदमाश पटना में एक्टिव हैं. पटना पुलिस को इनके नाम व ठिकानों की जानकारी मिल चुकी है. यहां तक कि कुछ बदमाशों की फोटो भी पुलिस को मिली है. पुलिस ने शहरवासियों को लुटेरे व ठगों से सावधान रहते हुए समय पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

ऐसे काम करता है गिरोह

पटना पुलिस की ओर से जेल भेजे गये आरोपित हैदर अली, मो. शहजाद और इमरान का वारदात करने का तरीका भी कुछ अलग तरह का था. तीनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि गैंग के सदस्य कभी सीबीआई अधिकारी, पुलिस अधिकारी, इनकम टैक्स अफसर, सेल टैक्स अधिकारी बन कर लोगों को घेरते हैं. इसके बाद चेकिंग के बहाने पैसे व जेवरात उड़ा लेते हैं. बाजारों और छोटे शोरूम में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं और त्योहारी, शादी जैसे सीजन में ही निकलते हैं क्योंकि इस सीजन में माल खरीदने बाहर के व्यापारी भी यहां आते रहते हैं. आम लोग भी खरीदारी करने बाजारों में निकलते हैं. इसके अलावा कॉलोनियों में चश्मा, चादर, कपड़ा बेचने के बहाने रेकी भी करते हैं.

चेन लूटने से पहले बाइक चुराते हैं

पुलिस सूत्रों की मानें तो ईरानी गैंग की एक खासियत है कि जिस दिन यह वारदात करता है, उससे पहले वह शहर के सुनसान इलाके से एक बाइक को चुराता है. वारदात के बाद लुटेरे उस बाइक को लावारिस स्थान पर छोड़कर या कम दाम में बेचकर फरार हो जाते हैं.

Also Read: मुकेश सहनी ने राजद को किया डिप्टी सीएम पद के लिए फोन?, राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी को दिलाई याद
ब्रांडेड कपड़े हैं पहली पसंद

लूट का माल बेचने के बाद ईरानी लुटेरे अपना शौक पूरा करने के लिए रिबॉक, नाइक, एडिडास, स्पाइकर और यूएस पोलो जैसे ब्रांड के महंगे कपड़े और जूते खरीदते हैं. वह रायडो जैसी महंगी घड़ी पर भी पैसा खर्च करते हैं.

एमपी, यूपी व दिल्ली पुलिस से संपर्क

ईरानी गिरोह यूपी, एमपी, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, भोपाल , बेंगलुरु जैसे राज्यों में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह के सदस्य जहां लूट करते हैं, उन इलाकों के चोर लुटेरों से संपर्क कर लेते हैं. रेकी के बाद घटना को अंजाम देते हैं. जेल भेजे गये हैदर आदि लोगों की कुंडली पता करने के लिए पटना पुलिस एमपी, यूपी व दिल्ली पुलिस से संपर्क करेगी. वहीं कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि व गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स का कहना है कि तीनों आरोपित पटना कैसे पहुंचे, पटना में डेरा कहां डाले हुए थे और इनके गैंग से जुड़े फरार आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है. यहां बता दें कि तीन दिन पहले दोनों थाने की पुलिस ने एमपी के पिपरिया निवासी हैदर अली, यूपी के मो. शमशाद और इमरान को ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें