Bihar News: पटना. बिहार के ऊर्जा विभाग में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कई माह पहले उर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई. इसके बाद वे हटाये गए. ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा. अब एक और विवाद सामने आ गया है. बिजली कंपनी में घमासान इस कदर मचा है कि अधिकारी अपने सीनियर पर आरोप लगाकर इस्तीफा दे रहे हैं. बिहार की बिजली कंपनी में घमासान मचा हुआ है. जूनियर अधिकार सीनियर पर आरोप लगाकर त्यागपत्र दे रहे हैं.
प्रबंध निदेशक को भेजा इस्तीफा
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने पद से इस्तीफा कर दिया है इस संबंध में उन्होंने बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक को इस्तीफा पत्र भेजा है. बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक को भेजे अपने इस्तीफा में महाप्रबंधक अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि कंपनी के बड़े अधिकारी ने उन्हें ऐसे आदेश दिया, जिसका अनुपालन करना अनुचित एवं अनैतिक है. ऐसे में प्रबंध निदेशक के अनुचित एवं अनैतिक आदेश के वे दबाव में हैं.
संविदा पर थे कार्यरत
अनिल कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि वे 14 मई की संध्या से पद त्याग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार जिन्होंने इस्तीफा दिया है, वे सेवानिवृत अधिकारी हैं. बिजली कंपनी ने उन्हें संविदा पर रखा था. संविदा की अवधि मात्र तीन महीने बची हुई है, अब अपने सीनियर पर आरोप लगाकर इस्तीफा दिया है. उनके इस्तीफे के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन