16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल, चार माह में होगी 26 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति

Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 925 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया था. जल्द ही 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्य को दिए जाएंगे. आयुष्मान योजना के माध्यम से राज्य की जनता की सेवा करते हैं.

Bihar News: पटना. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार में 400 बेड का हड्डी का अस्पताल बनाया जाएगा. यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इसके बन जाने से राज्यभर के हड्डी से जुड़े रोग से पीड़ित मरीजों को लाभ होगा. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री का चौथी बार कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा के अनुसार लोकनायक जय प्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल के पास 215 करोड़ की लागत से ऑर्थो हॉस्पिटल बनाया जाएगा. तीन महीने में इसका निर्माण पूरा करा लिया जाएगा.

रिक्तियों को भरने का काम तेज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों और दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्तियों को भरने का काम तेजी से किया जा रहा है. पिछले कार्यकाल में बड़ी संख्या में नियुक्तियां की गई थीं. इस वर्ष दिसंबर तक सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 663 खाली पदों को भर लिया जाएगा. दंत चिकित्सक के 808 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी. इसी तरीके से स्टाफ नर्स के 11 हजार 389 पदों पर नियुक्ति के लिए बीटीएससी ने परीक्षा संपन्न करा लिया है. नर्सिंग स्कूलों, कॉलेजों में इंटर के 498 पदों के लिए बीटीएससी से परीक्षा संपन्न किया जा चुका है.

नियुक्ति की कार्रवाई अंतिम चरण में

मंगल पांडेय ने कहा कि फॉर्मासिस्ट के 2473, ड्रेसर के 3326, लैब टेक्नीशियन के दो हजार 969, एक्स-रे टेक्नीशियन के 1232, शल्यकक्ष सहायक 1683, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, दंत विज्ञानी 702 यानी तकनीकी स्तर के कुल 12 हजार 627 पदों के लिए परीक्षा हो चुका है. 12 हजार 627 पैरा मेडिकल स्टाफ, 11 हजार 389 ग्रेड ए नर्स, दंत चिकित्सा पदाधिकारी, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी आदि को मिलाकर करीब 26 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई अंतिम चरण में हैं.

32 हजार 700 नई नियुक्ति की प्रक्रिया जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के माध्यम से भी मानव बल की नियुक्ति की जाती है. अगले चार महीने में एनएचएम के माध्यम से 220 नेत्र सहायक, 1504 आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, पांच हजार से अधिक एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. विशेषज्ञ चिकित्सक के 36, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 449 एवं 216 सीएचओ की नियुक्ति एक महीने में पूर्ण किया जाएगा. ऐसे एनएचएम की ओर से भी करीब सात हजार 600 विभिन्न पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई एक से चार महीने के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी. इस तरीके से कुल करीब 32 हजार 700 नई नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

जल्द खुलेंगे 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 925 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया था. जल्द ही 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्य को दिए जाएंगे. आयुष्मान योजना के माध्यम से राज्य की जनता की सेवा करते हैं. राज्य में 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुका है. राज्य के अंदर मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत हर साल 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel