23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटना नगर निगम के सफाईकर्मी, बिगड़ने वाली है शहर की सफाई व्यवस्था

Bihar News: पटना नगर निगम के कर्मियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. बारिश के मौसम में यह हड़ताल आम लोगों की स्थिति बेहाल कर देगा. सफाई नहीं होने से सड़कों पर कचरा फैल जाएगा, जिससे डेंगू, मलेरिया समेत कई तरह की बीमारियों का खतरा बन जाएगा.

Bihar News: पटना नगर निगम के कर्मियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. बारिश के मौसम में यह हड़ताल आम लोगों की स्थिति बेहाल कर देगा. सफाई नहीं होने से सड़कों पर कचरा फैल जाएगा, जिससे डेंगू, मलेरिया समेत कई तरह की बीमारियों का खतरा बन जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार 11 सूत्री मांगों को लेकर सफाईकर्मी और वॉटर बोर्ड के कर्मी आज प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर करीब 4000 कर्मी हड़ताल पर हैं. इससे नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी और लोगों को उससे काफी परेशानियां होंगी.

11 मांगों को लेकर हड़ताल

बता दें कि पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ का कहना है कि 11 सूत्री मांग को लेकर आज से 4000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं. पटना में सफाई का काम नहीं हो रहा है. अपनी मांगों को उन लोगों ने मेयर, डिप्टी मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर विकास मंत्री को मांग पत्र सौंपा था, लेकिन अभी तक इन लोगों ने कर्मचारियों की समस्या पर बातचीत नहीं बुलाया और ना ही हड़ताल को रोकने की कोशिश की.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एजेंसी पर मनमानी का आरोप

दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई, निजीकरण समाप्त, स्थाई बहाली, प्रभारी व्यवस्था समाप्त, पद के अनुरूप वेतनमान, सेवानिवृत और मृत कर्मियों कि बकाया अन्तर्राशी भुगतान, समान काम के समान वेतन भुगतान, निजी एजेंसी के मनमानी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को पूरा करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मी पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब यात्रियों को आधुनिक डिजिटल टीवी से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी, इतने स्टेशनों पर होगी नई व्यवस्था

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel