19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बाहुबली की भाभी को प्रशांत किशोर लड़ायेंगे चुनाव, इस विधानसभा से मिल सकता है टिकट

Bihar News: बिहार की गोविंदगंज विधानसभा सीट से 3 बार जेडीयू की विधायक रहीं मीना द्विवेदी ने बुधवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की सदस्यता ले ली. मीना द्विवेदी चंपारण के बाहुबली रहे देवेंद्र दुबे की भाभी हैं.

Bihar News: पटना. बिहार की राजनीति में अपराध और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनानेवाले प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव में बाहुबली की भाभी को मैदान में उतारने जा रहे हैं. चंपारण के बाहुबली रहे देवेंद्र नाथ दुबे की भाभी मीना द्विवेदी ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मीना द्विवेदी के साथ पूर्वी चंपारण के जिला एवं प्रखंड स्तर के कई जेडीयू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ली. मीना द्विवेदी ने पिछले दिनों जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को त्याग पत्र भेजा था. इसमें उन्होंने जेडीयू पर परिवार की लंबे समय से अनदेखी के आरोप लगाए थे.

तीन बार रह चुकी है विधायक

पूर्वी चंपारण जिले की गोविंदगंज विधानसभा सीट से 3 बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की विधायक रहीं मीना ने पटना में समर्थकों के साथ जन सुराज का दामन थामा. पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पीला गमछा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. पिछले दिनों ही मीना द्विवेदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को अलविदा कहा था, अब पीके की पार्टी के टिकट पर उनके गोविंदगंज से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.

इलाके में रहा है राजनीतिक दबदबा

मीना द्विवेदी पूर्वी चंपारण जिले के बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं. साल 1995 में उनके देवर देवेंद्र नाथ दुबे समता पार्टी से विधायक बने थे. साल 1998 के उपचुनाव में उनके पति भूपेंद्र नाथ दुबे विधायक रहे. फिर साल 2005 के फरवरी और नवंबर एवं 2010 में हुए विधानसभा चुनावों में मीना द्विवेदी खुद जदयू से विधायक चुनी गईं. जन सुराज पार्टी का कहना है कि उनके समर्थन से चंपारण की राजनीति में मजबूती मिलेगी.

जेल में रह कर जीता था चुनाव

मीना द्विवेदी के देवर देवेंद्र नाथ दुबे एक समय चंपारण क्षेत्र के चर्चित बाहुबली थे. वे गोविंदगंज से जेल में रहते हुए चुनाव जीते थे. 1998 में उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उनके भाई भूपेंद्र नाथ दुबे गोविंदगंज से विधायक रहे. भूपेंद्र दुबे के बाद उनकी पत्नी मीना द्विवेदी तीन बार इस सीट से विधायक रहीं. हालांकि, 2015 और 2020 में जेडीयू को गठबंधन के तहत गोविंदगंज सीट नहीं मिली, इस कारण मीना द्विवेदी का टिकट कट गया. अब 2025 के चुनाव से पहले मीना पीके की पार्टी में चली गई हैं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel