ePaper

Bihar News: रात में सड़कों पर गाड़ी छोड़ देने वालों को मिला अल्टीमेटम, अगर बात नहीं मानी तो होगा ये एक्शन

29 Nov, 2025 12:00 pm
विज्ञापन
Bihar News people who leave their vehicles on roads at night got warning action will be taken

एआई जेनरेटेड इमेज

Bihar News: पटना में लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े, इसके लिये प्रशासन एक्शन मोड में है. ऐसे में उन लोगों को अल्टीमेटम दिया गया है, जो रात भर अपनी गाड़ी सड़क पर छोड़ देते हैं. सख्त आदेश दिया गया है कि अगर बात नहीं मानी गई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

विज्ञापन

Bihar News: पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में है. गुरुवार को कई अधिकारियों ने जाम और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निर्देश जारी किया. जिसके बाद संबंधित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लेटर जारी कर दिया. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि सड़क को जो लोग गैराज समझते हैं और गाड़ी लगा कर रात भर छोड़ देते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा ने लेटर जारी कर दिया है.

लेटर में क्या दिया गया आदेश?

लेटर में उनका लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जो अपने गैराज या शोरूम के सामने सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग कर रहे हैं. लिस्ट बनाने के बाद उसे नगर निगम को सौंप दिया जायेगा, ताकि कार्रवाई की जा सके. साथ ही जिन लोगों ने सड़कों पर अपने खराब गाड़ियों को खड़ा कर रखा है, उन्हें 24 घंटे में हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर ऐसा नहीं किया तो संबंधित एजेंसियों, शोरूम और गैराज मालिकों के खिलाफ में कार्रवाई की जायेगी.

एमवी एक्ट की धारा 127 के तहत होगी कार्रवाई

ट्रैफिक एसपी ने लेटर में स्पष्ट कर दिया है कि वैसे गाड़ी मालिकों पर एमवी एक्ट की धारा 127 के तहत कार्रवाई की जायेगी, जो सड़क पर 10 घंटे से अधिक समय तक खड़े करते हैं या फिर रात में छोड़ देते हैं. अगर कोई सड़क पर गाड़ियों को पार्क कर छोड़ देता है, तो पुलिस उसे क्रेन की मदद से हटा देगी. इसके लिए उन गाड़ी मालिकों को गाड़ी हटाने का खर्च और जुर्माना भरना पड़ेगा. नो पार्किंग में गाड़ी रहने पर पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये का और दूसरी बार से 1000-1000 का जुर्माना लगता है.

क्या है एमवी एक्ट की धारा 127?

किसी सार्वजनिक स्थान पर 10 घंटे या उससे अधिक समय के लिए वाहन पार्क कर छोड़ दिया जाना गैरकानूनी है. टूटा, जला या आंशिक रूप से खुली हुई गाड़ियां सार्वजनिक जगहों पर खड़ी हैं और उससे यातायात से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं, तो यह गैरकानूनी है.

इन इलाकों में भी एक्टिव रहे पुलिसकर्मी

पटना में शुक्रवार को एएसपी सदर अभिनव कंकड़बाग, जक्कनपुर और अन्य इलाकों में स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर गये और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही वहां रुक कर कुछ देर गाड़ियों के परिचालन को भी देखा. इसी तरह से अन्य एएसपी और डीएसपी भी अपने इलाके में स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर जाकर पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. ऐसे में थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में सड़कों पर अतिक्रमण न हो, इसकी निगरानी करते हुए दिखे.

Also Read: Electricity In Bihar: बिहार में बनाए जायेंगे इतने पावर सब स्टेशन, होगा करोड़ों रुपये का निवेश, जानिये ये फायदे

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें