Bihar News: पटना हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है. आज पवन कुमार भीमप्पा बजंतरी ने पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, न्यायपालिका और अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें.

दरअसल, पवन कुमार भीमप्पा बजंतरी पटना हाईकोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस बने हैं. देश के कई उच्च न्यायालयों में वे अपना योगदान दे चुके हैं. अब पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर बिहार की न्यायिक व्यवस्था को संभालेंगे.

जानकारी के मुताबिक, 1990 में कर्नाटक हाईकोर्ट की बार काउंसिल में एक वकील के रूप में पवन कुमार भीमप्पा बजंतरी ने नामांकन कराया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कानूनी शाखाओं में वकालत की.

नए चीफ जस्टिस के जर्नी की बात करें तो, 2 जनवरी, 2015 में उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 16 मार्च, 2015 को उनका ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में हुआ. हालांकि, 17 नवंबर, 2018 को फिर वापस कर्नाटक हाईकोर्ट लौट गए.

मालूम हो पटना हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है.

