23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, अपने नाम से बेच दी प्रेमिका की जमीन

Bihar News: बिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद एक प्रेमी ने भरोसे को ऐसा तोड़ा कि प्रेमिका हैरान रह गई. उसने प्रेमिका की जमीन अपने नाम करवा ली, फिर उसे बेचकर फरार हो गया. अब पीड़िता न्याय के लिए महिला आयोग पहुंची है.

Bihar News: बिहार में प्रेम और धोखा का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. औरंगाबाद की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह 11 साल तक एक युवक के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रही. इस दौरान उसने भरोसे में आकर अपनी जमीन प्रेमी के नाम कर दी. बाद में पता चला कि युवक ने न सिर्फ जमीन अपने नाम करवाई, बल्कि उसे बेच भी दिया और खुद फरार हो गया.

पटना में महिला आयोग की सुनवाई, FIR का आदेश

मामले की सुनवाई मंगलवार को पटना में राज्य महिला आयोग ने की. पीड़िता के बयान और दस्तावेजों के आधार पर आयोग ने जांच के आदेश दिये हैं. आयोग ने जांच पूरी होने के बाद संबंधित प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया है.

एक ही दिन में दहेज, यौन शोषण सहित 12 मामलों की सुनवाई

महिला आयोग की इस सुनवाई में सिर्फ यह प्रेम धोखाधड़ी का मामला ही नहीं, बल्कि दहेज उत्पीड़न और यौन शोषण से जुड़े कई केस भी सुने गए. मंगलवार को कुल 13 मामलों पर सुनवाई हुई, जिनमें से तीन दहेज उत्पीड़न से जुड़े थे. सभी पीड़िताओं को अगली सुनवाई की तारीख दी गई है.

पुनर्गठित महिला आयोग के पास रोज आ रही हैं पीड़िताएं

गौरतलब है कि बिहार राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन 9 जून को हुआ था. तब से लगातार राज्य भर से पीड़ित महिलाएं आयोग में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रही हैं. आयोग की पहली नियमित सुनवाई में ही दर्जनों गंभीर मामलों ने दस्तक दी, जिससे महिलाओं की पीड़ा का गहराता स्तर सामने आया.

Also Readबिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel