15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियारों का होगा सत्यापन, यहां जानिए थानावार तिथि

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंस प्राप्त हथियारों एवं कारतूसों के सत्यापन की थानावार तिथि निर्धारित कर दी गई है. इस बारे में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि इस अवधि में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंस प्राप्त हथियारों एवं कारतूसों के सत्यापन की थानावार तिथि निर्धारित कर दी गई है. इस बारे में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि इस अवधि में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथियों में किसी भी दिन के दो से पांच बजे तक अनिवार्य रूप से सत्यापन करवा लें.

सदर अनुमंडल के थानों में 25 से सत्यापन

जिला शस्त्र शाखा से जारी सूचना के अनुसार सदर अनुमंडल के फुलवारीशरीफ, जानीपुर, बेऊर, परसा बाजार, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, सचिवालय, गर्दनीबाग, हवाई अड्डा, शास्त्रीनगर, श्री कृष्णापुरी, बुद्ध कॉलोनी, कोतवाली, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, दीघा, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, रामकृष्णा नगर, गौरीचक एवं गोपालपुर थाने में 25 से 30 अगस्त तक हथियारों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

पटना सिटी अनुमंडल

वहीं, पटना सिटी अनुमंडल के आलमगंज, सुल्तानगंज, अगमकुंआ, मेहंदीगंज, खाजेकलां, बायपास, चौक, मालसलामी, दीदारगंज, फतुहा, दनियावां, खुशरुपुर, शाहजहांपुर, बहादुरपुर, एवं नदी थाने में सत्यापन की तिथि 25 से 27 अगस्त तक ही तय की गई है.

जबकि दानापुर अनुमंडल के दानापुर, रूपसपुर, खगौल, शाहपुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, अकिलपुर एवं पीपलावां थाने में 25 से 27 अगस्त तक शस्त्रों का सत्यापन करा सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पालीगंज अनुमंडल

साथ ही इसी तिथि में पालीगंज अनुमंडल के पालीगंज, दुल्हिनबाजार, खीरीमोर, रानीतालाब, बिक्रम एवं सिगोरी थाने में सत्यापन होगा. इसी तारीख में बाढ़ अनुमंडल के बाढ़, सालिमपुर, बेलछी, भदौर, अथमलगोला, मरांची, सकसोहरा, हाथीदह, पंडारक, घोसवरी, पंचमहला, समयागढ़, बख्तियारपुर, मोकामा एवं एनटीपीसी थाने में सत्यापन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार को 570 करोड़ के अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की सौगात, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel