Bihar News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ गयाजी पहुंचे. इससे जुड़ा वीडियो भी आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लालू यादव अपने पूर्वजों का पिंडदान कर रहे है. पूरे परिवार के साथ पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किए. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, लालू यादव और तेजस्वी यादव के अलावा राबड़ी देवी, राजश्री यादव और तेजस्वी की बेटी कात्यायनी भी मौजूद थीं.
क्या बोले राजद विधायक?
इस दौरान आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि पितृपक्ष का समय है और लालू यादव पूर्वजों का पिंडदान करने आए हैं. पिंडदान करने के बाद बिहार को नया संदेश दिया जाएगा. भ्रष्टाचार मुक्त बिहार, अच्छा स्कूल, अच्छा अस्पताल और लोकतंत्र की स्थापना के लिए विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.
(संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)

