23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जानें कौन हैं बिहार के नए डीजीपी IPS अधिकारी एसके सिंघल, जिनपर बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने किया था हमला

बिहार के पुलिस विभाग को शनिवार को अपना पुलिस महानिदेशक (Bihar DGP) मिल गया. आइपीएस अधिकारी संजीव कुमार (एस के) सिंघल (bihar dgp sk singhal) को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया. बिहार होम गार्ड्स एंड फायर सर्विसेज के डीजी-कम-कमांडेंट जनरल एसके सिंघल को बिहार के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की जिम्मेदारी दी गयी. आइए जानते हैं कौन हैं बिहार के नए DGP और कब आए सुर्खियों में.

बिहार के पुलिस विभाग को शनिवार को अपना पुलिस महानिदेशक (Bihar DGP) मिल गया. आइपीएस अधिकारी संजीव कुमार (एस के) सिंघल (bihar dgp sk singhal) को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया. बिहार होम गार्ड्स एंड फायर सर्विसेज के डीजी-कम-कमांडेंट जनरल एसके सिंघल को बिहार के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की जिम्मेदारी दी गयी. आइए जानते हैं कौन हैं बिहार के नए DGP और कब आए सुर्खियों में. बिहार में नया डीजीपी नियुक्त होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

एसके सिंघल को पूर्ण कालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया गया

बिहार चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी पद छोड़ते हुए वीआरएस ले लिया था. इसके बाद आइपीएस अधिकारी एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब एसके सिंघल को पूर्ण कालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया गया. सिंघल अगस्त 2021 तक डीजीपी बने रह सकते हैं.

कौन हैं एस के सिंघल:

संजीव कुमार सिंघल 1988 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी हैं. बिहार के डीजीपी नियुक्त होने से पहले एसके सिंघल होमगार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. जब 1987 बैच के आइपीएस रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक डीआरएस ले लिया था, तब एसके सिंघल को बिहार सरकार ने डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

Also Read: LPG Subsidy Price: तीन साल में एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी 203 रुपये तक घटी, जानें अब खाते में मिल रहे कितने रूपए
शहाबुद्दीन के हमले के बाद चर्चा में आये थे एसके सिंघल:

1996 में एसके सिंघल तब सुर्खियों में आये थे जब उन पर सिवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने हमला किया था. उस समय सिंघल सिवान में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर तैनात थे. इस मामले में साल 2007 में विशेष अदालत ने बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को 10 साल की सजा सुनाई थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें