Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद अब बिहार में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. राज्य के कई संवेदनशील धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सबसे ज्यादा सुरक्षा बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में बढ़ाई गई है, जहां स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने हर स्तर पर जांच और निगरानी व्यवस्था को सख्त कर दिया है.
कई जगहों पर बनाए गए हैं चेकिंग प्वाइंट
महाबोधि मंदिर, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. वहां अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई सुरक्षा लेयरों से गुजरना पड़ रहा है. एंट्री गेट से लेकर गर्भगृह तक कई चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. लगेज स्कैनर से जांच के साथ-साथ हर आने-जाने वाले व्यक्ति की फिजिकल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
इन जगहों पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत गया एयरपोर्ट, महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और मजबूत की गई है. उन्होंने कहा, “सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके.”
2013 में हुए थे सीरियल धमाके
कौशल ने बताया कि जिले में मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई है, ताकि किसी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बनाकर तेजी से स्थिति को संभाला जा सके. 2013 में महाबोधि मंदिर परिसर में एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. तब से यहां सुरक्षा व्यवस्था लगातार सख्त रखी जाती है.
Also Read: Bihar Elections 2025: लिख लो, 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी का दावा- 18 को लूंगा शपथ

